भोपाल।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्ती के बाद भी अफसरों की तानाशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील का है. जहां एक रास्ते का विवाद सुलझाने गए तहसीलदार ने वीडियो बना रहे किसान को ही थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो गुरुवार देर शाम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इस बीच कलेक्टर ने तहसीलदार हितेंद्र भावसार को जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया है. वहीं विधानसभा में इस पर विपक्ष ने सवाल जवाब किए, जिसके बाद तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया.
रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार
बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के कानसुल गांव का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में पानसेमल तहसीलदार हितेंद्र भावसार गरीब किसान रविंद्र पिता बबन को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये मामला 29 जनवरी का है, जब तहसीलदार, नायब तहसीलदार और TI अपनी टीम के साथ दो साले से लंबित एक प्रकरण को सुलझाने के लिए कानसुल गांव गए थे. यहां के हल्का नंबर 23 के पांच एकड़ जमीन के बीच से निकाले जा रहे एक रास्ते पर विवाद चल रहा है. मामला सुलझाने के दौरान तहसीलदार आगबबूला हो गए और किसान को थप्पड़ जड़ दिया.