मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में किसानों की नाराजगी के बीच खाद की खेप पहुंची, NPK स्टॉक खत्म

बड़वानी जिले के खाद वितरण केंद्रों पर खाद वितरण जारी है. लेकिन किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है.

Barwani Fertilizer crisis
किसानों की नाराजगी के बीच खाद की खेप पहुंची (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

बड़वानी:बड़वानी जिले में भी किसान खाद के लिए सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं. जिले में अब तक 42 फीसदी बोवनी हो चुकी है. किसान खाद के लिए सोसायटी के खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बड़वानी शहर स्थित सोसायटी से 50-50 टन डीएपी व इफ्को की डिमांड भेजी गई थी. इसके बाद 200 बोरी खाद यहां पर आया है. कृषि मंडी व ग्राम तलून के पास केंद्र पर भी डीएपी की खेप आई है. हालांकि इन तीनों स्थानों पर फिलहाल एनपीके खाद का टोटा बना हुआ है.

तीन खाद वितरण केंद्रों पर डीएपी की खेप भेजी

बता दें कि खाद की किल्लत को लेकर किसानों में गुस्सा व्याप्त है. किसानों की नाराजगी के बाद बड़वानी सोसायटी और कृषि मंडी तथा तलून के केंद्र पर डीएपी की खेप पहुंची. तलून के पास केंद्र पर किसानों को एनपीके के स्थान पर डीएपी व अन्य खाद विक्रय की गई तो कृषि मंडी केंद्र में पहुंचने वाले किसानों को सोमवार को विक्रय होने की जानकारी दी गई. ग्राम तलून के केंद्र के क्षेत्र समन्वयक जागृति सावले ने बताया कि केंद्र पर खाद की कोई दिक्कत नहीं है. एनपीके एक दिन पूर्व ही खत्म हुआ है.

बड़वानी जिले के खाद वितरण केंद्रों पर खाद वितरण (ETV BHARAT)

विपणन संघ को डीएपी व इफ्को की डिमांड भेजी

बताया जा रहा है कि डीएपी मिलने के बाद वितरण शुरू कर दिया गया है. प्रतिदिन केंद्र पर 100 से अधिक किसान खाद लेने आ रहे है, जिन्हें खाद दिया जा रहा है. सोसायटी प्रबंधक जगदीश मुकाती ने बताया "50-50 टन डीएपी व इफ्को की डिमांड विपणन संघ को भेजी गई है. सोमवार सुबह 10 टन डीएपी प्राप्त हुआ है. इसे किसानों को वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य रासायनिक खाद भी उपलब्ध है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details