राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: Dhanteras 2024 : धनतेरस आज, जानिए खरीदारी का क्या है शुभ मुहूर्त - TIME FOR SHOPPING

जानिए धनतेरस के दिन खरीदारी का क्या है शुभ मुहूर्त. दो दिन तक अलग-अलग शुभ मुहूर्त में खरीदारी की जा सकती है.

Dhanteras 2024
धनतेरस के दिन खरीदारी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 6:25 AM IST

बाड़मेर: रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक है. मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व है, जिसको लेकर बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. इस बार धनतेरस को लेकर दो दिन तक अलग-अलग शुभ मुहूर्त में खरीदारी की जा सकती है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन आदि की जमकर खरीदारी होगी. बाड़मेर के पंडित ओमप्रकाश जोशी ने धनतेरस के दिन खरीदारी के शुभ मुहूर्त के साथ ही इस पर्व के महत्व को लेकर विस्तार से जानकारी दी.

हिंदू धर्म के अनुसार धनतेरस का एक विशेष महत्व है. इस दिन खरीदारी का भी अपने आप में खास महत्व है. बाड़मेर के पंडित ओमप्रकाश जोशी के मुताबिक धनतेरस का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. इस दौरान कुछ भी खरीदारी की जा सकती है. इसी तरह बुधवार को दोपहर 1:30 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

पंडित ओम प्रकाश जोशी (ETV Bharat Barmer)

ऐसे में अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ भी खरीदारी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि धनतेरस पर्व का लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है. व्यक्ति के पास जमा धन वह दो भागों में विभाजित कर देता है. एक आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में खर्च करता है, जबकि दूसरा अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सोने-चांदी आदि में खर्च करता है. ऐसे में इच्छानुसार व्यक्ति धनतेरस के दिन कुछ भी खरीदारी कर सकता है.

पढ़ें :Rajasthan: धनतेरस पर खरीद रहे हैं झाड़ू तो भूलकर भी न करें ये गलती, घर लाते समय रखें इन बातों का ध्यान

बता दें कि धनतेरस के पर्व को लेकर बाड़मेर का बाजार भी पूरी तरह से तैयार हो गया. शहर के स्टेशन रोड, सदर बाजार, ढाणी बाजार सहित पूरे बाजारों में कपड़ा, जूता, साज-सज्जा, बर्तन, रेडीमेंट गारमेंट आदि की दुकानें सज गई हैं. दुकानदारों ने दिपावली पर्व को देखते हुए दुकानों पर अनेकों आकर्षक ऑफर भी निकाले है. बाजार में व्यापारियों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. धनतेरस और दीपावली के पर्व पर अच्छे कारोबार की व्यापारियों को उम्मीद है.

Last Updated : Oct 29, 2024, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details