राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार साल बाद गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी तस्कर, जानें गुनाह की पूरी दास्तां - Barmer Police Big Action - BARMER POLICE BIG ACTION

Barmer Police Big Action, राजस्थान के टॉप 25 में अपराधियों में शामिल चार साल से फरार चल रहे तस्कर को शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Barmer Police Big Action
इनामी तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 7:07 PM IST

बाड़मेर.जिला पुलिस ने पिछले चार साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी तस्कर प्रदेश के टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल है और पिछले चार साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बाड़मेर पुलिस ने आरोपी ठकराराम को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया. एएसपी जसाराम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी.

एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि तस्कर ठकराराम पिछले 4 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार प्रयास भी किया था, लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग और गाड़ी चढ़ा कर भागने में कामयाब हो जाता था. बाड़मेर पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में तुलसाराम के घर पर छुपा है. इस पर पुलिस की विशेष टीम निंबाहेड़ा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को शनिवार रात को सोते हुए दबोचा लिया. वहीं, पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी को शरण देने वाला तुलसाराम मौके से फरार हो गया. आरोपी ठकराराम को पड़कर पुलिस बाड़मेर लाई है.

इसे भी पढ़ें -अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख का अफीम बरामद - drug smuggling in ajmer

एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि प्रदेश के टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार के इनामी आरोपी ठाकराराम (27) निवासी बुठसरा जो कि पैरोल से बाहर आने के बाद चार साल से फरार चल रहा था. बाड़मेर पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से निंबाहेड़ा से उसके सहयोगी के घर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी चढ़ाने, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं. एएसपी ने बताया कि फिलहाल आरोपी को शरण देने वाले तुलाराम की तलाश की जा रही है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details