उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में सड़क हादसा: चौकीदार की मौत, तीन पुलिस कर्मी समेत छह घायल - BARIELLY ROAD ACCIDENT

फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक सवार चौकीदार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Photo Credit- ETV Bharat
बरेली में सड़क दुर्घटना (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 10:47 PM IST

बरेली: शुक्रवार देर रात दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे विलवा और परधौली के पास बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक सवार चौकीदार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना पर सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एंबुलेंस में रखवाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को साइड से टक्कर मार दी. तीन राहगीरों सहित तीन पुलिसकर्मी फतेहगंज पश्चिमी का ड्राइवर मुकेश, कौशेंद्र, सीबीगंज पुलिस का ड्राइवर रामौतार घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया

हादसे में कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज और इज्जतनगर थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची. हादसे के कारण हाईवे पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसके बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत से खुलवाया. फोर व्हीलर और ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि वायरलेस पर सीबीगंज व फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली थी की एक फोर व्हीलर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. इसमें उसकी मौत हो गई. उसके शव को एंबुलेंस में रखवा रहे थे, तो पीछे से ट्रक ने एंबुलेंस में साइड से टक्कर मार दी. इसमें तीन पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल हो गये.

ये भी पढ़ें-दीपों से जगमग हुआ बनारस, 84 गंगा घाटों पर जले 17 लाख दीये, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details