बरेली:अगर आप से कोई अंजान महिला दोस्ती करने के बाद मिलने के लिए बुलाती है, तो जरा संभल जाएं. कहीं ऐसा न हो कि जिसे आप अपना महिला मित्र समझ कर मिलने जा रहे हो, वो हनीट्रैप गैंग की शातिर सदस्य हो और आप उसके जाल में फंस जाएं.
बरेली के बारादरी थाने की पुलिस ने ऐसे ही गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की एक और शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला ने अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर एक ग्राम प्रधान को हनीट्रैप का शिकार बनाया था. जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसकी एक और साथी को पुलिस कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राम प्रधान सुभनेश ने कुछ दिनों पहले बारादरी थाने में एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनके ही गांव के रहने वाले सत्यवीर के साथ मिलकर हनीट्रैप गैंग की सदस्यों ने उनको अपने प्रेमजाल में फंसाया.
इसके बाद ग्राम प्रधान सुभनेश को हनी ट्रैप गैंग चलाने वाली महिला ने मिलने के बहाने बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में अपने घर बुलाया. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर 5 लाख की मांग की. रुपये न देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें -हनीट्रैप गैंग की महिला गिरफ्तार; अश्लील वीडियो से कर रही थी ब्लैकमेल, मांगे थे 5 लाख रुपये - BAREILLY NEWS
बरदारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया, कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच की तो पता चला, कि संजय नगर में रहने वाली संजय नगर में रहने वाली महिला अपनी कई महिला साथी और अन्य लोगों के साथ मिलकर हनी ट्रैप का एक गैंग चलाती है. जो प्यार भरी बातों में फंसा कर अपने घर बुलाती है. फिर, इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती है.
ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद मामले की जांच कर हनीट्रैप गैंग की महिला सदस्य को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आज उसके गैंग की एक और शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके गैंग में कई महिलाएं और पुरुष शामिल है, जो हनीट्रैप गैंग चलाते है. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह कि माने तो उनके गैंग में तीन महिलाओं के साथ चार अन्य लोग भी शामिल हैं, जो भोले- भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर हनीट्रैप की घटना को अंजाम देते हैं.
यह भी पढ़ें -दो सिपाहियों ने कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले पैसे, अब सस्पेंड - Honeytrap in Meerut - HONEYTRAP IN MEERUT