बरेली : उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित हुई परीक्षा यूपीसीसीएससीआर में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे बिहार के मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पैसे के लालच में रामपुर के रहने वाले विशांत कुमार परीक्षार्थी की जगह पद्मावती अकादमी में परीक्षा दे रहा था. केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में गंभीर धाराओं में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एनटीए के द्वारा यूपीसीसीएससीआर की परीक्षा रविवार को कराई गई थी. परीक्षा के लिए बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पद्मावती अकादमी दूसरी पाली की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में सुरक्षा घेरा और बाॅयोमीट्रिक, फिस्किंग और स्मार्ट वेरीफिकेशन ऐप से चेहरे की पहचान होने के बावजूद एक मुन्ना भाई परीक्षा में बैठ गया. परीक्षा केंद्र पर किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी. परीक्षा शुरू होने के काफी देर बाद एनटीए की कर्मचारी ने केंद्र व्यवस्थापक को फोन करके एक परीक्षार्थी के फिंगरप्रिंट मेल नहीं होने की जानकारी दी. इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक ममता सक्सेना ने परीक्षा दे रहे विशांत कुमार नाम के परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से निकाल कर कड़ाई से पूछताछ की गई. पता चला कि बिहार का रहने वाला उत्तम कुमार मुन्ना भाई बनकर रामपुर के रहने वाले विशांत कुमार की जगह फर्जी आधार कार्ड बनवा कर परीक्षा दे रहा था.