उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में मर्डर ; युवक की गला काटकर हत्या, रेलवे लाइन के किनारे फेंका शव - murder in bareilly - MURDER IN BAREILLY

बरेली के मीरगंज कस्बे में 22 वर्षीय युवक की निर्मम तरीक से हत्या (Murder in Bareilly) कर दी गई. युवक का गला काटने के साथ चाकुओं से भी गोदा गया है. युवक का शव गुरुवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे बाग में मिला.

बरेली में युवक की हत्या.
बरेली में युवक की हत्या. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 9:48 AM IST

बरेली : मीरगंज के कस्बे एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. युवक के शरीर पर चाकुओं के कई घाव है. बताया जा रहा है कि चाकुओं से गोदने के बाद युवक का गला काटा गया है. हालांकि पुलिस पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में हैं.

बताया गया कि मीरगंज कस्बे के रहने वाले राम बाबू दिवाकर का बेटा शिवम दिवाकर (22) बुधवार शाम को लापता हो गया था. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन शिवम का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. काफी खोजबीन के बाद शिवम का शव घर से करीब 500 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे बाग में मिला. युवक के शरीर पर चाकुओं से गोदने के कई गहरे घाव थे और गला भी काटा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए फाॅरेंसिक टीम के बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर ने बताया कि युवक बुधवार शाम को लापता हो गया था. परिजनों के सूचना पर खोजबीन के बाद युवक के शव रेलवे लाइन के किनारे बाग में मिला है. युवक की गला काट कर हत्या की गई है. इसके अलावा चाकुओं से हमले के घाव हैं. हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और उसके दोस्तों आदि से जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


यह भी पढ़ें : रंजिश में युवक की आंखों में मिर्च झोंककर चाकू से गोद डाला पूरा शरीर, 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा - Young man stabbed to death

यह भी पढ़ें : होटल में बुलाकर मंगेतर की निर्मम हत्या की, फिर दूसरी जगह जाकर युवक ने दे दी जान - Murder In Bareilly

ABOUT THE AUTHOR

...view details