लखनऊ: लखनऊ की पीजीआई कोतवाली में एक महिला ने एक अधिवक्ता पर आरोप लगाया कि, शादी का झांसा देकर वकील ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए. कई बार गर्भपात कराया. महिला की जमीन बेची. धमकाकर लाखों रुपए हड़प लिए. पीड़ित की मां की जमीन भी दूसरे को बेच दी. समझौते के बाद भी 6 महीने की गर्भवती महिला को गुजारा भत्ता नहीं दे रहा.
राजधानी के मोहनलालगंज इलाके के एक गांव की महिला ने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने अहमदपुर खालसा निवासी एडवोकेट दुर्गेश कुमार उर्फ रिंकू उर्फ राणा पर 2018 से साजिश और छलपूर्वक उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान आठ से दस बार दवा देकर गर्भपात भी कराया गया. पीड़िता 6 महीने की गर्भवती हैं और दुर्गेश कुमार ने उसको छोड़ दिया.
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि, दुर्गेश कुमार ने अर्चना से दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता ने 2 मई 2024 को पीजीआई थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. 3 मई को समझौता हुआ जिसमें एडवोकेट दुर्गेश कुमार ने उसको किराये के मकान में रखकर खर्चा उठाने का वादा किया. लेकिन एडवोकेट दुर्गेश कुमार ने न ही देखभाल किया और ना ही गुजारा भत्ता ही दिया.