जमुईः बिहार के जमुई में बरामद बारहसिंगा के सींग को हैदराबाद भेजा जाएगा. बीते 9 अगस्त को पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार था. जिसके पास से बारहसिंगा का सींग बरामद किया गया था. आरोपी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली थी. जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी की गयी थी. सींग को वन विभाग को सौंपते हुऐ दोनों गिरफ्तार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराते हुऐ पुलिस ने जेल भेज दिया था.
दो लोगों की हुई थी गिरफ्तारीः गिरफ्तार की पहचान नरेश तांती पिता जुगल तांती उम्र 55 वर्ष ग्राम पुस्तैया और दुसरा कृष्णदेव तांती पिता स्व बासदेव तांती ग्राम पुस्तैया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के रूप में हुई थी. वन विभाग के मुताबिक बरामद बारहसींगा का सींग चार साल पुराना प्रतीत होता है. पुछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसे किसी रिश्तेदार के द्वारा दिया गया था.
जमुई से मुंगेर भेजा गया था सींगः सींग जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था, लेकिन वन विभाग के अनुसार लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र मुंगेर रेंज में पड़ता है. जमुई और मुंगेर वन क्षेत्र रेंज को लेकर मामला लटका रहा. जमुई जिले से बरामद बारहसिंगा के सींग को मुंगेर वन विभाग के पास पहुंचा दिया गया है. यहां से हैदराबाद प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जहां जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की सींग कितना पुराना है.