प्रतापगढ़: यूपी के जनपद प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लालगंज कोतवाली के स्थित लालगंज तहसील का है. जहां तहसीलदार के रिटायर होने पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह को यादगार बनाने के लिए राजस्वकर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया.
विदाई समारोह में बार बालाओं को बुलाया और जमकर ठुमके लगे. महिला डांसरों ने जब कमर मटकाना शुरू किया तो कुछ राजस्वकर्मी अपने को रोक नहीं पाए और डांसर के साथ थिरकने लगे. विदाई समारोह में राजस्व कर्मचारियों ने नियमावली की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इतना ही नहीं फूहड़ गानों पर राजस्वकर्मी डांसरों पर पैसे भी उड़ाते हुए नजर आए.
दरअसल, तहसीलदार धीरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं. जिसको लेकर उनके विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर परमिशन ली गई थी. फिर क्या था... 01 अक्टूबर की रात रंगीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला डांसरों को भी बुलाया गया. इस दौरान समारोह में लेखपाल और राजस्वकर्मी, तहसीलदार के सम्मान में जमकर डांस किए.