बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हुई न बात..! पटना में 30 लाख का मुकुट पहनेंगे बप्पा, हीरे की खासियत जान आप भी होंगे हैरान - Ganesh Puja 2024 - GANESH PUJA 2024

Patna Ganesh Puja : गणेश पूजा को लेकर देशभर में धूम है. वैसे तो महाराष्ट्र की पूजा लोगों को खूब आकर्षित करती है. पर पटना का महोत्सव भी देखने लायक होता है. अब तो इस बार बप्पा 30 लाख का मुकुट पहनेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

यही मुकुट पहनेंगे गणपति.
यही मुकुट पहनेंगे गणपति. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 9:48 PM IST

पटना :गणेश चतुर्थी को लेकर हर साल की तरह इस बार भी पटना के दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल में गणेश उत्सव की भव्य तैयारी चल रही है. इस बार भी महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों ने मुंबई से पवित्र शाडू मिट्टी से बनी गणपति की प्रतिमा पटना मंगाई है. हिंदू धर्म में इस मिट्टी से बनी गणेश की प्रतिमा काफी पवित्र मानी जाती है. ट्रक के माध्यम से पांच दिनों के लंबे सफर को तय कर गणपति की मूर्ति पटना पहुंची है. शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना होगी.

महाराष्ट्र से लाए गए हैं गणपति (ETV Bharat)

30 लाख का हीरे जड़ित मुकुट पहनेंगे गणपति :महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष संजय भोसले ने बताया कि अब तक वह हर साल 5 फीट की गणपति की मूर्ति मंगाते थे लेकिन इस बार 6 फीट की मूर्ति है. गणपति की प्रतिमा प्रसिद्ध लाल बाग के राजा की तरह है और इसे मुंबई के कलाकारों ने बनाया है. पिछले बार भी सोने की मुकुट भगवान गणपति को पहनाई गई थी. लेकिन इस बार मुकुट का बजट बढ़ा है. हीरे जड़ित मुकुट गणपति को पहनाई जाएगी.

190 ग्राम का मुकुट है. 18 कैरेट के सोना से मुकुट तैयार हुआ है. हीरा V.V.S क्वालिटी (very very slightly included) की है. यह हीरे मानव की नंगी आंखों से सीधे नहीं देखे जा सकते. इसकी चमक दूर से दिखती है. मुंबई में यह मुकुट तैयार किया गया है. मुंबई के कारीगरों ने मुकुट को तैयार किया है.

राम मंदिर के गर्भ ग्रह के तर्ज पर पंडाल तैयार :संजय भोसले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल परिसर में इस बार गणेश उत्सव के मौके पर राम जन्मभूमि के गर्भ गृह के तर्ज पर पंडाल तैयार किया गया है. इस वर्ष राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है और भगवान राम के बाल रूप जी गर्भ गृह में विराजमान हैं, वही आकार इस बार दिया गया है.

तैयार हुआ पंडाल. (ETV Bharat)

7 दिन चलेगा गणेश उत्सव :संजय भोसले ने बताया कि 7 सितंबर को सुबह 10:00 बजे गणपति की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी और फिर दोपहर में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 10 सितंबर को महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम होगा. 12 सितंबर को मुंबई से आए कलाकारों की विशेष टीम सांस्कृतिक प्रस्तुति देगी और इस दिन राज्यपाल भी पूजा में शामिल होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे.

''13 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा और शाम 4:00 बजे प्रतिमा के विसर्जन की प्रक्रिया के तहत शोभायात्रा निकलेगी. शोभा यात्रा के लिए कोल्हापुर से 60 लोगों की विशेष टीम आ रही है.''-संजय भोसले, अध्यक्ष, महाराष्ट्र मंडल, पटना

ये भी पढ़ें :-

1700 किमी ट्रेन का सफर कर 5 भक्तों के साथ बिहार पधारे गणपति बप्पा, ट्रेन में इस नाम से हुआ था रिजर्वेशन

बप्पा को करना है प्रसन्न तो करें गणेश चतुर्थी पर ये उपाय, बरसेगी कृपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details