जयपुर: बांसवाड़ा जिले में आदिवासियों के ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ धाम पर गुरुवार को आदिवासी समाज की बड़ी सभा हुई. इस सभा में अलग से भील प्रदेश की मांग उठाई गई. एक तरफ भारतीय आदिवासी पार्टी की ओर से बुलाई गई इस महारैली बड़ी संख्या में लोग जुटे, जहां पर 4 राज्यों के 49 जिलों को जोड़कर अलग भील प्रदेश बनाने की मांग की गई. वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा में BAP विधायक थावरचंद ने सदन में अलग प्रदेश की मांग उठाई. जनजातीय क्षेत्रीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर अलग से प्रदेश बनाना ठीक नहीं.
भील प्रदेश लिखी टी शर्ट पहनकर पहुंचे:भील प्रदेश की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. मानगढ़ धाम में गुरुवार को भील प्रदेश की मांग को लेकर आदिवासियों की एक बड़ी रैली हुई. वहीं राजस्थान विधानसभा में भील प्रदेश की गूंज सनाई दी. भारत आदिवासी पार्टी के विधायक थावरचंद सदन में भील प्रदेश लिखी हुई टी-शर्ट पहन कर पहुंचे. जनजाति क्षेत्रीय विकास की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक थावरचंद ने कहा कि आज मानगढ़ धाम में ऐतिहासिक सम्मेलन होने जा रहा है.
पढ़ें:राजस्थान समेत 4 राज्यों के आदिवासी इलाकों में बीटीपी ने बुलंद की अलग भील प्रदेश की मांग
उन्होंने कहा कि भीलों की भाषा और संस्कृति एक है, लेकिन हमको मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के अलग-अलग भागों में बांटा गया है. गुजराती भाषा के आधार पर गुजरात प्रदेश बनाया गया. मराठी भाषा के आधार पर महाराष्ट्र तो भील बोली के आधार पर भील प्रदेश क्यों नहीं बनाया जा सकता. थावरचंद ने कहा कि हमारी भील प्रदेश बनाने की मांग को पूरी की जाए बिल प्रदेश हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे.