बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिश्ते की मर्यादा तार-तार, सास और दामाद बन गये पति-पत्नी - LOVE AFFAIR - LOVE AFFAIR

son in law and mother in law got married: समाज में सभी रिश्तों की एक अपनी एक गरिमा है और वो गरिमा ही सामाजिक ताने-बाने को बरकरार रखने में मददगार होती है, लेकिन बांका में दामाद और सास ने रिश्ते की गरिमा को कलंकित कर दिया और एक-दूसरे से विवाह कर पति-पत्नी बन गये, पढ़िये पूरी खबर,

सास-दामाद बने पति-पत्नी
सास-दामाद बने पति-पत्नी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 2:30 PM IST

बांकाःदामाद और सास के बीच प्रेम-प्रसंग और फिर विवाह. इस खबर पर कई लोग सवाल उठा सकते हैं लेकिन बांका में रिश्तों की मर्यादा को तार-तारकरनेवाली ऐसा ही एक मामला आया है. यहां एक दामाद और उसकी सास पर प्यार का ऐसा भूत चढ़ा कि दोनों रिश्ते की हद पार कर गये.

एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंगःघटना बांका जिले के बांका थाना इलाके की है. जहां सास और दामाद में एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ससुर को इसकी भनक लगी तो उसने ग्रामीणों के सहयोग से अपनी पत्नी और अपने दामाद का विवाह करा दिया और दामाद के साथ विदा भी करा दिया.

एक साल पहले पत्नी की मौत हुईःबताया जाता है कि जिस सास से शख्स ने शादी की, उसी की बेटी से 20 साल पहले उसका विवाह हुआ था. जिससे एक लड़का और एक लड़की भी है. एक साल पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया. पत्नी की मौत के बाद उसे अपने सास से ही प्यार हो गया.

ससुर को हुआ संदेह तो सामने आया प्रेम-प्रसंगःबताया जाता है कि दामाद एक दिन पहले अपनी ससुराल पहुंचा था. इस दौरान इस दौरान अपने दामाद और अपनी पत्नी पर ससुर को संदेह हुआ.जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी.इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

गांववालों के सामने किया प्यार का इजहारःग्रामीणों के सामने ही दामाद ने अपने ही सास से प्यार का इजहार किया. जिसके बाद ससुर और गांववालों ने दामाद और उसकी सास की शादी करा दी. इतना ही नहीं शनिवार को ससुर ने बांका कोर्ट में जाकर दोनों को कार्ट मैरिज भी करवा दिया और खुशी-खुशी अपनी पत्नी को दामाद के साथ विदा करा दिया.

ये भी पढ़ेंःबांका में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details