बांका: बिहार के बांका में संजय गांधी उच्च विद्यालय, विश्वासपुर के एक शिक्षक हसन रजा को तत्काल प्रभाव से निलंबितकर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय चांदन बीआरसी निर्धारित किया गया है. नए साल के चौथे दिन यानी 4 जनवरी 2025 को शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की. रजा पर स्कूल की गतिविधियों में रुचि न लेने, भारत माता की जय के नारे का विरोध करने और कई अन्य आरोप हैं. डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने उनके विरुद्ध कार्रवाई का पत्र जारी किया है. विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.
प्रधानाध्यापक से भी शॉकॉज :इसके अलावा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से भी शॉकॉज मांगा गया है. स्कूल में कई अनियमितताएं पाई गई हैं. जैसे कक्षाएं समय पर न चलना और आधार कार्ड बनाने के लिए पैसे लेना. जिलाधिकारी ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की और हॉफ सीएल पर सवाल उठाए. समय से पहले स्कूल छोड़ने वाले शिक्षकों को डीपीओ कार्यालय में हाजिर होना होगा.
मास्टर साहब पर की गंभीर आरोप: हसन रजा पर कई गंभीर आरोप हैं. कहा जा रहा है कि वे स्कूल की गतिविधियों में कोई रुचि नहीं लेते थे. इसके अलावा वे भारत माता की जय बोलने का विरोध करते थे और अक्सर विवादास्पद टिप्पणियां करते थे. कार्यालय आदेश के अनुसार रजा पर स्कूल में कुर्सी पर सोने, प्रार्थना के दौरान बिहार गीत में बाधा डालने और भारत माता की जय बोलने पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप हैं.