बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में दिनदहाड़े लूट, बीएन कॉलेज के कर्मचारी से 50 हजार रुपये का भरा बैग छीनकर फरार हुए लुटेरे - LOOT IN BANKA - LOOT IN BANKA

SNATCHERS LOOTED 50 THOUSAND RUPEES: बांका में लुटरों ने दिनदहाड़े बीएन कॉलेज के कर्मचारी से 50 हजार लूट लिए. बताया जाता है कि रामकृष्ण कुमार बैंक से पैसा निकाल कर कॉलेज जा रहे थे तभी ये वारदात हुई, पढ़िये पूरी खबर,

बांका में दिनदहाड़े लूट
बांका में दिनदहाड़े लूट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 4:16 PM IST

बांकाः बिहार के बांकामें लुटरों ने कॉलेज कर्मचारी से 50 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये . घटना धोरेया बाजार थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर के मथुरापुर के रहनेवाले रामकृष्ण कुमार बांका के बीएन कॉलेज, धोरैया में आदेशपाल का कार्य करते हैं. गुरुवार को वो धोरैया के यूको बैंक से 50 हजार हजार रुपये निकाल कर कॉलेज जा रहे थे तभी ये घटना हुई.

हाथ से बैग छीनकर हुए फरारः बताया जाता है कि बैंक से पैसा निकालने के बाद रामकृष्ण कुमार गंगदौरा गांव होते हुए कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान गंगदौरी मोड़ के बांस बिट्टा के पास दूसरी तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों ने झपट्टा मारा और उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया. आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते बाइक सवार रफूचक्कर हो चुके थे.

'जीविका' से जुड़ा था पैसा:घटना के संबंध में कॉलेज कर्मी रामकृष्ण कुमार ने बताया कि वे जीविका के लोन का पैसा देने के
लिए एलआईसी की ओर से भेजे गये 59 हजार रुपये में से 50 हजार की निकासी कर धोरैया ब्लॉक गये थे. जहां से गंगदौरी मोड़ होते हुए कॉलेज जा रहे थे.

"गंगदौरी बांस बिट्टा के समीप बाइक पर सवार दो लोगों ने हाथ से बैग छीन लिया. इस क्रम में मैं सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया. बैग में पैसों के अलावा कई महत्त्वपूर्ण कागजात भी थे, जिनमें आधार कार्ड, जमीन संबंधित कागजात और एलआईसी के कागजात थे."-रामकृष्ण कुमार, पीड़ित

उचित कार्रवाई की मांगःरामकृष्ण कुमार ने लूट की सूचना कॉलेज के सचिव डॉ अजय कुमार यादव को दी. जिसके बाद डॉ अजय कुमार यादव ने पुलिस को इस वारदात के बारे में बताया. उन्होंने पुलिस से लूट के मामले की जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

"आवेदन नहीं मिला है, लेकिन 50 हजार रुपये की लूट की खबर आई है. हमने गश्ती टीम को मामले की तहकीकात करने को कहा है. हलांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा."-थानाध्यक्ष, धोरैया

ये भी पढ़ेंः'तेरी बकरी ने मेरी फसल बर्बाद कर दी' बांका में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - Murder In Banka

बांका में बेकाबू कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, दुकान से लौट रहे थे सभी - Banka Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details