बांकाः बिहार के बांकामें लुटरों ने कॉलेज कर्मचारी से 50 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये . घटना धोरेया बाजार थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर के मथुरापुर के रहनेवाले रामकृष्ण कुमार बांका के बीएन कॉलेज, धोरैया में आदेशपाल का कार्य करते हैं. गुरुवार को वो धोरैया के यूको बैंक से 50 हजार हजार रुपये निकाल कर कॉलेज जा रहे थे तभी ये घटना हुई.
हाथ से बैग छीनकर हुए फरारः बताया जाता है कि बैंक से पैसा निकालने के बाद रामकृष्ण कुमार गंगदौरा गांव होते हुए कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान गंगदौरी मोड़ के बांस बिट्टा के पास दूसरी तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों ने झपट्टा मारा और उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया. आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते बाइक सवार रफूचक्कर हो चुके थे.
'जीविका' से जुड़ा था पैसा:घटना के संबंध में कॉलेज कर्मी रामकृष्ण कुमार ने बताया कि वे जीविका के लोन का पैसा देने के
लिए एलआईसी की ओर से भेजे गये 59 हजार रुपये में से 50 हजार की निकासी कर धोरैया ब्लॉक गये थे. जहां से गंगदौरी मोड़ होते हुए कॉलेज जा रहे थे.
"गंगदौरी बांस बिट्टा के समीप बाइक पर सवार दो लोगों ने हाथ से बैग छीन लिया. इस क्रम में मैं सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया. बैग में पैसों के अलावा कई महत्त्वपूर्ण कागजात भी थे, जिनमें आधार कार्ड, जमीन संबंधित कागजात और एलआईसी के कागजात थे."-रामकृष्ण कुमार, पीड़ित