बांकाः बिहार के बांकामें बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक महिला की हत्या कर दी. घटना बौंसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गॉव की है. मंगलवार की रात हुई इस वारदात से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतका का नाम नीलम देवी था और वो पूर्व सरपंच स्व. नंदलाल मंडल की पत्नी थी.
सबसे पहले बेटे ने देखा शवः मृत नीलम देवी की पड़ोसी के मुताबिक वो मंगलवार की रात अपने घर में सो रही थी, जबकि नीलम देवी का बेटा छत पर सोने चला गया था. बेटा जब सुबह उठा और छत से नीचे आया तो कमरे में अपनी मां को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा. मां के शव को देखकर जब वो जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा तो हमलोग दौड़कर आए और घटना की जानकारी हुई.
'हमारी किसी से दुश्मनी नहीं': वहीं मृतका के बेटे ने बताया कि मां को बोलकर मैं छत पर सोने चला गया. जब सुबह नीचे उतरा तो मां का शव खून से लथपथ था. वो जमीन पर गिरी हुई थीं.साथ ही मां के घर में रखा बक्सा टूटा हुआ था और उसमें से मां के सोने-चांदी के कुछ गहने भी निकाल लिए गये थे.बेटे ने बताया कि हम लोगों की तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है.