वाराणसी: धर्मानगरी वाराणसी में मंगलवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. राजेंद्र और उसके परिवार की हत्या के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कुछ खास नहीं लगा है. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है. राजेंद्र के भतीजे विक्की की मोबाइल लोकेशन के हिसाब से उसकी तलाश कर रही है. दूसरा भतीजा जुगनू पुलिस के हिरासत में है लेकिन अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है.
ईटीवी भारत की पड़ताल में कुछ ऐसी चीज सामने आई है जो चौंकाने वाली है. जांच में राजेंद्र के किसी ज्योतिषी के चक्कर में पड़े होने की बात सामने आई थी. लेकिन, पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ है कि राजेंद्र किसी ज्योतिषी या तंत्र-मंत्र के चक्कर में नहीं पड़ा था बल्कि खुद अपने आप को ज्योतिष मानता था. उसके घर से इन्वेस्टिगेशन के दौरान लगभग एक दर्जन से ज्यादा ऐसे रजिस्टर और डायरी मिले हैं जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों की कुंडलिया बनी हुई है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन रजिस्टरों में कुंडलिया बनाकर राजेंद्र लोगों की समस्याओं का समाधान करता था. अपने आप को वह एक मंझा हुआ ज्योतिष मानता था और लोगों से संपर्क करके उनकी समस्याओं को हल करने का काम करता था. जो उसकी बात सुनता था उसके नाम के आगे कुंडली में वह परफेक्ट लिखता था और जो उसकी बात नहीं सुनता था, उसे कुंडली डिलीटेड या सजेशन डिक्लाइंड लिखकर उसकी कुंडली को काट दिया करता था.
राजेंद्र के घर से बड़ी संख्या में किताबों में भी मिली हैं. कुंडलियां राजेंद्र के ज्योतिष होने की बड़ी कहानी बयां कर रही है. इन्वेस्टिगेशन में तंत्र-मंत्र ज्योतिष की बात सामने आने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. इस सवाल में किसी ज्योतिषी के जरिए कुंडली दिखाने और पत्नी के अपने तरक्की में बाधा बनने की बात राजेंद्र ने लोगों से साझा की थी.
राजेंद्र लोगों की समस्याओं का करता था ज्योतिषी समाधान:राजेंद्र लोगों की समस्याओं के समाधान का दावा करता था. वह लोगों से उनकी जन्म कुंडली और समस्याओं के बारे में पूछता था और उन्हें समाधान बताता था. दिल्ली, पीलीभीत, कानपुर, लखनऊ अहमदाबाद और देश के कई हिस्सों से साहू, गुप्ता जायसवाल समेत अन्य लोगों की कुंडलियों पर वह गहन मंथन करता था. यहां तक कि लोगों से फोन पर हुई बातचीत को अपने सवालों और जवाब के हिसाब से लिखता था जो रजिस्टर मिले हैं.
जन्म कुंडली से लेकर सवाल जवाब का पूरा एक पर्चा मिला है. जिसमें शादी न होने से लेकर शादी के बाद हो रही परेशानी घर और संपत्ति से जुड़ी परेशानियों तक के सवाल शामिल थे. जिस पर राजेंद्र जवाब भी देता था. रजिस्टर में कई मोबाइल नंबर भी मिले हैं. जिनसे वह लगातार संपर्क में रहता था और लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करता था. इसके अलावा घर से वस्तु और ज्योतिष की किताबें भी मिली हैं.
कौन करेगा पांचों शव का अंतिम संस्कार:इस पूरे घटनाक्रम में अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है. पांचों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है और माना जा रहा है कि आज शाम तक सभी का दाह संस्कार भी हो जाएगा. दाह संस्कार कौन करेगा इसे लेकर भी संशय है. माना जा रहा है पुलिस की हिरासत में भतीजे जुगनू को ही दाह संस्कार के लिए बुलाया जाएगा, क्योंकि घर में और कोई बचा भी नहीं है.
राजेंद्र के भतीजे जुगनू की बातें पुलिस को कर रहीं कंफ्यूज:सबसे बड़ी बात यह है कि जुगनू के भी बेहद शातिर तरीके से पुलिस को कंफ्यूज करने के मामले के बाद अब पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जुगनू ने ही दिल्ली में रहते हुए घटना के बाद दोपहर 12:10 बजे फोन करके कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी थी कि उसकी चाची और भाई बहन का मर्डर हो गया है.