नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने दिल्ली सचिवालय से फाइलें, दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है. महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि बिना सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सचिवालय परिसर से किसी भी प्रकार के दस्तावेज, फाइलें, या इलेक्ट्रॉनिक डेटा बाहर नहीं ले जा सकता है. यह निर्देश संबंधित विभागों के ब्रांच प्रभारी अधिकारियों को भी दिया गया है, जिससे वे अपने अधीनस्थ रिकॉर्ड्स, दस्तावेज और फाइलों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें.
इनपर भी आदेश लागू: यह आदेश सचिवालय कार्यालयों के साथ-साथ मंत्रिपरिषद के कार्यालयों और उनके कैंप कार्यालयों पर भी लागू किया गया है. संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन हो. यह निर्णय दिल्ली सचिवालय में गोपनीय और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश को लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भेजी गई है. इसमें मुख्यमंत्री के अपर सचिव, विभिन्न विभागों के मंत्रियों के सचिव, मुख्य सचिव के विशेष कार्याधिकारी (आईएसडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसका उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.