बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड के चेरा गांव में एक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई. जनजाति की महिला जंगल गई थी और उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में बह गई. महिला का पता नहीं चल पाया है.
नाले में बही महिला: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर सनावल इलाके में मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है. चेरा गांव की पांच महिलाएं जिसमें रजवंती पंडो ( 55 वर्ष ) भी थी. महिला खुखड़ी (जंगल में मिलने वाली महंगी सब्जी) खोजने जंगल में गई हुई थी. सभी महिलाएं पांगन नदी में मिलने वाले बघुवार नाला को पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे, इस दौरान चार महिलाएं तो किसी तरह नाले को पार कर निकल गईं लेकिन रजवंती पंडो अचानक पानी के तेज बहाव में फिसलकर बहने लगी. दूसरी महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाले का बहाव इतना ज्यादा था कि महिला को पकड़ नहीं सके. कई घंटे तक नाले में महिला को ढूंढने के बाद दूसरी महिलाओं ने गांव में इसकी जानकारी दी.