छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में खुखड़ी लेने जंगल गई महिला नाले के तेज बहाव में बही, तलाश जारी - Balrampur Woman Swept Away - BALRAMPUR WOMAN SWEPT AWAY

Balrampur Woman Swept Away बलरामपुर में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है. प्रशासन की तरफ से बार बार लोगों को नाले और जलाशयों से दूर रहने को कहा जा रहा है बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बलरामपुर में एक महिला उफनते नाले को पार करने के दौरान बह गई. Khukdii

Balrampur Woman Swept Away
बलरामपुर में नाले में बही महिला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 10:19 AM IST

बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड के चेरा गांव में एक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई. जनजाति की महिला जंगल गई थी और उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में बह गई. महिला का पता नहीं चल पाया है.

बलरामपुर में नाले में बही महिला (बलरामपुर में नाले में बही महिला)

नाले में बही महिला: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर सनावल इलाके में मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है. चेरा गांव की पांच महिलाएं जिसमें रजवंती पंडो ( 55 वर्ष ) भी थी. महिला खुखड़ी (जंगल में मिलने वाली महंगी सब्जी) खोजने जंगल में गई हुई थी. सभी महिलाएं पांगन नदी में मिलने वाले बघुवार नाला को पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे, इस दौरान चार महिलाएं तो किसी तरह नाले को पार कर निकल गईं लेकिन रजवंती पंडो अचानक पानी के तेज बहाव में फिसलकर बहने लगी. दूसरी महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाले का बहाव इतना ज्यादा था कि महिला को पकड़ नहीं सके. कई घंटे तक नाले में महिला को ढूंढने के बाद दूसरी महिलाओं ने गांव में इसकी जानकारी दी.

महिला की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम:गांव के लोगों ने पुलिस में महिला के डूबने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसडीआरएफ टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया. महिला की तलाश की जा रही है.

नाले में बह रहे युवक को लोगों ने बचाया (ETV Bharat Chhattisgarh)

नाले में बह रहे दो युवकों को बचाया: रामानुजगंज क्षेत्र के विजयनगर गांव में बाइक से नाला पार करने के दौरान दो युवक अचानक बाढ़ आने ने पानी के तेज बहाव में बहने लगे. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर पानी में छलांग लगाई और दोनों युवकों की जान बचाई. ग्रामीमों ने काफी मशक्कत कर उनकी बाइक भी पानी से बाहर निकाला. दोनों युवक चंदन का पौधा बेचने के लिए बाइक से नाला पार कर गांव की बस्ती में जा रहे थे.

थोड़ी सी लापरवाही जान पर पड़ेगी भारी, बारिश में खतरा मोल ले रहे नौनिहाल - Heavy rain in MCB
एमसीबी में भारी बारिश के बीच बिजली समस्या, सैकड़ों महिलाओं ने जमकर काटा बवाल - electricity problem in Chirmiri
बारिश में छाते के सहारे रेलवे, रिजर्वेशन काउंटर में छत से गिर रहा पानी, प्लास्टिक और छाता लगाकर टिकट की बुकिंग - Railway Use Umbrellas In Rain
Last Updated : Aug 10, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details