बलरामपुर:छत्तीसगढ़ केबलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर के खड़िया पारा में कृषि विभाग ने स्टॉप डैम बनवाया था. लेकिन लगातार बारिश के कारण डैम में पानी फुल हो गया. इससे बांध का 30 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और डैम रिसने लगा. इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई.
अधिकारियों ने फावड़ा कुदाल उठाकर रोका बांध का रिसाव:बलरामपुर तहसीलदार जनपद सीईओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी स्टॉप डैम का जायजा लेने पहुंचे. हालत ये थी कि डैम से पानी तेजी से रिस रहा था, काम जल्दी शुरू करना था लेकिन मौके पर कोई भी मजदूर नहीं मिला. क्योंकि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग खेती बाड़ी में व्यस्त हैं. अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखा और खुद ही कुदाल फावड़ा उठाकर काम शुरू कर दिया. पानी से भरे कीचड़ में शर्ट जीनस में अधिकारी उतरे और मिट्टी खोदकर और रेत की बोरियों से पानी को रोकने का काम शुरू किया.