बलरामपुर: बलरामपुर में नाबालिग लड़की से रेप हुआ है. पीड़िता को आरोपी ने किडनैप किया फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पीड़िता को अपने साथ यूपी के प्रयागराज ले गया जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित लड़की बलरामपुर के सनावल थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पांच महीने से पीड़िता आरोपी के कब्जे में थी.
पांच महीने बाद दरिंदा हुआ गिरफ्तार: सितंबर 2023 में लड़की अचानक अपने घर से गायब हो गई. फिर लड़की के पिता ने सनावल थाने में केस दर्ज कराया. उसके बाद से लगातार पुलिस इस केस में काम कर रही थी. इस बीच मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता चला कि वह यूपी के प्रयागराज में छिपा हुआ है. इस सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने एक टीम बनाई और उसे यूपी के प्रयागराज रवाना किया.