बलरामपुर: मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव अंतर्गत पी 3492 जंगल में जंगली हाथियों का दल घूम रहा है. हाथियों की निगरानी लगातार वन विभाग की टीम कर रही है. रविवार रात हाथियों के दल से 1 हाथी के बिछड़ने की जानकारी मिली और सोमवार सुबह जंगल के किनारे स्थित धान के खेत में हाथी का शव मिला. हाथी का शव मिलने के बाद वन विभाग ने जांच शुरू की.
हाथी की मौत मामले में जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि खेत के चारों तरफ बिजली का तार लगाया गया था. खेत मालिक ने जानबूझकर हाथी को मारने के लिए हाई वोल्टेज बिजली तार में क्लच वायर से जोड़कर करंट लगाया गया था. जिसकी चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई. इस खुलासे के बाद वन विभाग ने आकोपी खेत मालिक मुरका निवासी रामबक्स को गिरफ्तार कर लिया है.
हाथी को मारने खेत मालिक ने जानबूझकर लगाया बिजली का तार: सरगुजा सीसीएफ माथेश्वरण बी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर के मानिकपुर सर्किल में हाथी की मौत मामले में जांच से पता चला कि किसान ने अपने खेतों के चारों ओर करंट लगाया था. किसान ने बताया कि उसने हाथी को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर बिजली तार लगाया था. किसान के मुताबिक हाथी शनिवार को भी उसके खेत की तरफ पहुंचा था, उस दिन किसान ने कुछ नहीं किया लेकिन दूसरे दिन रविवार को शाम 4 बजे बिजली का तार लगाया. रात को 9 बजे के लगभग जोर से आवाज आई. उस दौरान हाथी करंट की चपेट में आया.