छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने लगाया झाड़ू, साय सरकार के एक साल पूरे होने पर किया श्रमदान - COLLECTOR AND SP DID SHRAMDAAN

जिला प्रशासन का अमला आज सड़कों पर साफ सफाई करता हुआ नजर आया. कलेक्टर और एसपी ने बाकायदा मोर्चा संभाला.

one year of Sai Govt
कलेक्टर और एसपी ने किया श्रमदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

बलरामपुर:विष्णु देव साय सरकार का आज एक साल पूरा हो चुका है. एक साल पूरा होने के मौके पर प्रदेशभर में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बलरामपुर में इस मौके पर साफ सफाई का अभियान चलाया गया. खुद बलरामपुर कलेक्टर और एसपी दोनों सड़कों पर उतरे और साफ सफाई अभियान में हिस्सा लिया. अफसरों ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक भी किया. श्रमदान में शामिल होने वाले कर्मचारियों ने राहगीरों को साफ सफाई से जुड़े फायदे भी गिनाए. जो लोग सड़कों पर गंदगी करते पाए गए उनको भी टीम ने हिदायत देते हुए अपने शहर को साफ रखने के निर्देश दिए.

कलेक्टर और एसपी ने किया श्रमदान: श्रमदान कार्यक्रम में कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल शामिल हुए. सफाई अभियान में नगर सेनानी सहित कई कर्मचारी और अफसर भी सफाई अभियान से जुड़े. सभी अफसरों और कर्मचारियों ने अपने शहर और गली मोहल्लों को साफ रखने का प्रण लिया. सफाई अभियान से जुड़े लोगों ने सफाई के फायदे भी लोगों को गिनाए.

कलेक्टर और एसपी ने किया श्रमदान (ETV Bharat)

बुधवारी बाजार और बस स्टैंड में सफाई अभियान: बुधवारी बाजार और बस स्टैंड में जब खुद कलेक्टर और एसपी झाड़ू लेकर सफाई करने उतरे तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने भी साफ सफाई अभियान से जुड़कर सड़क किनारे जमा कचरा को डस्टबीन में डाला. लोगों ने भी ये प्रण लिया कि वो शहर के सार्वजनिक स्थलों को साफ रखेंगे.

मानसून से पहले धमतरी नगर निगम एक्टिव, 15 साल बाद हो रही बड़े नाले की सफाई, क्या जलभराव से मिलेगा निजात ! - DHAMTARI news
Cleanliness Campaign In Chhattisgarh: गांधी जयंती से पहले पूरे छत्तीसगढ़ में सफाई अभियान, सभी वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा
Raipur latest news : कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल का हाल, गंदगी और बदबू से परिसर बेहाल



ABOUT THE AUTHOR

...view details