ETV Bharat / bharat

सुकमा में 11 माओवादियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, नियद नेल्लानार योजना का मिलेगा लाभ - 11 MAOISTS SURRENDERED

बस्तर में माओवादियों को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं.

11 Maoists surrendered
नियद नेल्लानार योजना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 10:44 PM IST

सुकमा: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा में 11 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का ऐलान किया. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 11 माओवादियों में से जोगेंद्र यादव प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की 'पेड्डाबोडकेल क्रांतिकारी पार्टी समिति' का अध्यक्ष है. सरेंडर करने वाले एक और माओवादी हेमला देवा माओवादियों के जनसंपर्क समिति का प्रमुख है. दोनों नक्सली लंबे वक्त से माओवादी संगठन से जुड़े रहे हैं.

11 नक्सलियों ने किया सरेंडर: सुकमा एसपी किरण चव्हान ने कहा कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली माओादियों के खोखली विचारधारा से तंग आ चुके थे. बस्तर में हो रही हिंसा से भी सरेंडर करने वाले माओवादी दुखी थे. पुलिस के मुताबिक जिन माओवादियों ने हथियार डाले हैं वो नक्सल संगठन में निचले स्तर पर काम करते रहे हैं.

सरेंडर करने वाले सभी माओवादी नक्सलवाद और उससे हो रही हिंसा से परेशान हैं. माओवादियों की खोखली विचारधारा से दुखी हैं. सभी को पुनर्वास नीति का लाभ मिले इसका बंदोबस्त हम करेंगे. :किरण चव्हान, एसपी, सुकमा

नियद नेल्लानार योजना का मिलेगा सबको लाभ: सुकमा एसपी ने कहा है कि सरेंडर करने वाले सभी माओवादियों को नियद नेल्लानार योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी. सरकार की ओर से उनको पुनर्वास का लाभ और नकदी राशि भी प्रदान की जाएगी.

सीएम ने कहा तय समय में खत्म होगा माओवाद: सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि हम तय समय में नक्सलवाद का खात्मा बस्तर से करके रहेंगे. सीएम ने कहा पिछले एक साल के भीतर हमने 213 माओवादियों का खत्मा बस्तर से किया है. सीएम ने कहा कि अबतक 1,750 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है या गिरफ्तार हुए हैं. साय ने जोर देकर कहा कि 'नियद नेल्लानार' (आपका अच्छा गांव) योजना के तहत दूरदराज के गांवों में विकास कार्य किए जा रहे हैं.

7 लाख की इनामी महिला नक्सलियों का सरेंडर, सरकार की पुनर्वास नीति से हुईं प्रभावित - Reward Women Naxalites
सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार - NAXALITES SURRENDER IN SUKMA
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान, 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का समर्पण - Lon Varratu campaign in Dantewada

सुकमा: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा में 11 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का ऐलान किया. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 11 माओवादियों में से जोगेंद्र यादव प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की 'पेड्डाबोडकेल क्रांतिकारी पार्टी समिति' का अध्यक्ष है. सरेंडर करने वाले एक और माओवादी हेमला देवा माओवादियों के जनसंपर्क समिति का प्रमुख है. दोनों नक्सली लंबे वक्त से माओवादी संगठन से जुड़े रहे हैं.

11 नक्सलियों ने किया सरेंडर: सुकमा एसपी किरण चव्हान ने कहा कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली माओादियों के खोखली विचारधारा से तंग आ चुके थे. बस्तर में हो रही हिंसा से भी सरेंडर करने वाले माओवादी दुखी थे. पुलिस के मुताबिक जिन माओवादियों ने हथियार डाले हैं वो नक्सल संगठन में निचले स्तर पर काम करते रहे हैं.

सरेंडर करने वाले सभी माओवादी नक्सलवाद और उससे हो रही हिंसा से परेशान हैं. माओवादियों की खोखली विचारधारा से दुखी हैं. सभी को पुनर्वास नीति का लाभ मिले इसका बंदोबस्त हम करेंगे. :किरण चव्हान, एसपी, सुकमा

नियद नेल्लानार योजना का मिलेगा सबको लाभ: सुकमा एसपी ने कहा है कि सरेंडर करने वाले सभी माओवादियों को नियद नेल्लानार योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी. सरकार की ओर से उनको पुनर्वास का लाभ और नकदी राशि भी प्रदान की जाएगी.

सीएम ने कहा तय समय में खत्म होगा माओवाद: सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि हम तय समय में नक्सलवाद का खात्मा बस्तर से करके रहेंगे. सीएम ने कहा पिछले एक साल के भीतर हमने 213 माओवादियों का खत्मा बस्तर से किया है. सीएम ने कहा कि अबतक 1,750 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है या गिरफ्तार हुए हैं. साय ने जोर देकर कहा कि 'नियद नेल्लानार' (आपका अच्छा गांव) योजना के तहत दूरदराज के गांवों में विकास कार्य किए जा रहे हैं.

7 लाख की इनामी महिला नक्सलियों का सरेंडर, सरकार की पुनर्वास नीति से हुईं प्रभावित - Reward Women Naxalites
सुकमा में 4 नक्सलियों का सरेंडर, 1 हार्डकोर इनामी माओवादी गिरफ्तार - NAXALITES SURRENDER IN SUKMA
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान, 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का समर्पण - Lon Varratu campaign in Dantewada
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.