ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी - NAXAL ENCOUNTER IN CHHATTISGARH

अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल से 7 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.

Naxal Encounter in Chhattisgarh
अबूझमाड़ से 7 नक्सलियों के शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 10:59 PM IST

नारायणपुर : अबूझमाड़ के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों के माड़ डिवीजन के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चलया जा रहा है. इस अभियान में 4 जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक 2 महिला सहित कुल 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान जारी है.

जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया : गुरुवार 10 दिसंबर 2024 को नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर सर्चिंग अभियान के लिए DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, सीआरपीएफ और STF की संयुक्त पार्टी भेजी गई थी. सर्चिंग के दौरान 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई. इस दौरान कई बार सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

अबूझमाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी (ETV Bharat)

नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना मिली. इसके आधार पर DRG, STF और CRPF की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग के लिए इलाके में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने पर जवानों ने 2 महिला सहित 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया. अभियान पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दिया जाएगा : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज

सभी जवान सुरक्षित, सर्च अभियान जारी : नक्सल मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान 2 महिला सहित कुल 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. सभी इंद्रावती क्षेत्र के माओवादी होने की संभावना है, जिनकी पहचान की करवाई जारी है. नक्सलियों के कब्ज़े से बारी मात्रा में हथियार सहित में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है. आसपास के इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है. इसके साथ ही बैकअप टीम को भी रवाना किया गया है.

एक साल में 217 नक्सलियों के शव बरामद : बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि नक्सल संगठन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल ने बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम किया है. इसी का परिणाम है कि पिछले एक साल में (13 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024) में अब तक बस्तर संभाग में हुए मुठभेड़ों के दौरान कुल 217 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

इसी प्रकार सिर्फ अबूझमाड़ में जहां नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिले का क्षेत्र पड़ता है, 1 साल में 130 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. वहीं नारायणपुर जिले में पिछले 1 साल में 56 नक्सली मारे जा चुके है. यह आंकड़ा अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के हमले और सफलता को दर्शाता है.

छत्तीसगढ़ में योग और खेल शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विशेषज्ञों की निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
आईपीएस जीपी सिंह हुए बहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

नारायणपुर : अबूझमाड़ के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों के माड़ डिवीजन के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चलया जा रहा है. इस अभियान में 4 जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक 2 महिला सहित कुल 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्च अभियान जारी है.

जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया : गुरुवार 10 दिसंबर 2024 को नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर सर्चिंग अभियान के लिए DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, सीआरपीएफ और STF की संयुक्त पार्टी भेजी गई थी. सर्चिंग के दौरान 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई. इस दौरान कई बार सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

अबूझमाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी (ETV Bharat)

नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना मिली. इसके आधार पर DRG, STF और CRPF की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग के लिए इलाके में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने पर जवानों ने 2 महिला सहित 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया. अभियान पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दिया जाएगा : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज

सभी जवान सुरक्षित, सर्च अभियान जारी : नक्सल मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान 2 महिला सहित कुल 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. सभी इंद्रावती क्षेत्र के माओवादी होने की संभावना है, जिनकी पहचान की करवाई जारी है. नक्सलियों के कब्ज़े से बारी मात्रा में हथियार सहित में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है. आसपास के इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है. इसके साथ ही बैकअप टीम को भी रवाना किया गया है.

एक साल में 217 नक्सलियों के शव बरामद : बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि नक्सल संगठन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल ने बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम किया है. इसी का परिणाम है कि पिछले एक साल में (13 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024) में अब तक बस्तर संभाग में हुए मुठभेड़ों के दौरान कुल 217 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

इसी प्रकार सिर्फ अबूझमाड़ में जहां नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिले का क्षेत्र पड़ता है, 1 साल में 130 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. वहीं नारायणपुर जिले में पिछले 1 साल में 56 नक्सली मारे जा चुके है. यह आंकड़ा अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के हमले और सफलता को दर्शाता है.

छत्तीसगढ़ में योग और खेल शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विशेषज्ञों की निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
आईपीएस जीपी सिंह हुए बहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.