राजस्थान

rajasthan

बालोतरा में 60 लाख के अवैध केमिकल के साथ आरोपी गिरफ्तार - Chemical Seized in Balotra

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 5:53 PM IST

Man Arrested with Illegal Chemical, बालोतरा पुलिस ने 60 लाख के अवैध ज्वलनशील केमिकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Man Arrested with Illegal Chemical
Man Arrested with Illegal Chemical

बालोतरा.जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ढाबे से अवैध ज्वलनशील केमिकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1519 किलोग्राम अवैध केमिकल बरामद किया है, जिसकी कीमत करीबं 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

60 लाख का केमिकल जब्त : बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस टीम ने आदर्श आचार संहिता के दौरान मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस टीम ने सरहद भूका भगतसिंह में 1519 किलोग्राम चोरी का अवैध ज्वलनशील पदार्थ केमिकल बरामद किया. साथ ही जुझारसिंह पुत्र पहाड़सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी रणकदेव, धारवीकलां पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद किए गए ज्वलनशील पदार्थ केमिकल की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : व्यापारी से 24.50 लाख की लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख बरामद

इसे भी पढे़ं : करीबन 60 टन चोरी का कोयला व मिक्स सामग्री जब्त, एक होटल संचालक भी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार आरोपी जुझारसिंह से चोरी के केमिकल के काला कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों व खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है. दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर बालोतरा पुलिस लगातार सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने इसके तहत विशेष अभियान भी चलाया है. इसी के तहत ये कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details