छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, कांग्रेस नेता गोल्डी मरैया गिरफ्तार, अब तक 178 गिरफ्तार - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE

बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कांग्रेस नेता व पार्षद नेता गोल्डी मरैया को गिरफ्तार किया है. वह बैद्यनाथ धाम में साधु का भेष बदलकर छुपा हुआ था. इस घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 178 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:23 PM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी घटना में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बलौदाबाजार निवासी पंकज उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि पंकज मरैया भी 10 जून को घटित आगजनी की घटना में शामिल था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है.

बैद्यनाथ धाम में साधु बनकर छुपा था आरोपी : पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार नगर के वार्ड नम्बर 16 का पार्षद व कांग्रेस नेता गोल्डी मरैया बैद्यनाथ धाम में साधु का भेष बदलकर छुपा हुआ था. बलौदा बाजार पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बलौदाबाजार आगजनी की घटना में वह शामिल था. इसके अलावा बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में इसका छोटा भाई भी शामिल था, जो कि अभी जेल में बंद है.

कोर्ट में किया पेश, अब तक 178 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है. 14 अगस्त 2024 तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 178 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में जमकर हुआ था बवाल : 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में समाज विशेष के आयोजित धरना प्रदर्शन में जमकर उत्पात हुआ था. भीड़ ने गुस्से में आकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट की. इतना ही नहीं बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद धरना प्रदर्शन में शामिल आरोपियों और उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की. पुलिस तब से संभावित जगहों पर लगातार दबिश देकर संदिग्धों और आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन, ओपी चौधरी ने दिए संकेत - Chhattisgarh state capital region
बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News
स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा दौड़, सद्भावना और एकता का दिया संदेश - Independence Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details