छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस, भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष और हेमंत बंजारे ने किया सरेंडर - BALODABAZAR VIOLENCE

बलौदाबाजार आगजनी घटना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी और हेमंत बंजारे ने सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 जुलाई तक रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.

BALODABAZAR VIOLENCE
बलौदाबाजार आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 2:19 PM IST

भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार : पिछले माह 10 जून को हुए प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते सेमवार को ही घटना के मास्टरमाइंड मोहन बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आज भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है.

18 जुलाई तक दोनों को रिमांड पर भेजा :आरोपी के ओर से अधिवक्ता शारिक खान ने बताया, "उनके पक्षकार दिनेश चतुर्वेदी व हेमंत बंजारे ने मामले में संलिप्तता से इंकार करते हुए पुलिस रिमांड का विरोध किया. पुलिस ने 20 जुलाई तक रिमांड मांगा था, जिस पर कोर्ट ने 18 जुलाई तक रिमांड दिया है."

पुलिस पर बेवजह प्रताड़ित करने के आरोप : न्यायालय से निकलते हुए भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा, "पुलिस बेवजह प्रताड़ित कर रही है. हम घटना में शामिल नहीं थे, फिर भी नाम आया है. इसलिए आज हमने न्यायालय में सरेंडर किया है. मेरे साथ हेमंत बंजारे ने भी सरेंडर किया है."

"समाज के लिए न्यायालय में किया समर्पण" : दिनेश चतुर्वेदी के भाई सुशील चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा, "मेरा भाई और भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी और हेमन्त बंजारे दोनों ने आज बलौदाबाजार न्ययालय में सरेंडर किया है. 10 जून के आगजनी घटना पर समाज को सहयोग देने बलौदाबाजार आए थे. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि दिनेश चतुर्वेदी का भी नाम आगजनी घटना में शामिल है. इसलिए आज समर्पण करने आए. समाज के लिए आज न्यायालय में समर्पण किया है."

दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ करेगी पुलिस : पुलिस ने आरोपी को पुछताछ के लिए न्यायालय से 20 जुलाई तक रिमांड मांगा, जिस पर न्यायालय ने 18 जुलाई तक दोनों आरोपियों को रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. वहीं रिमांड मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को कस्टडी में ले लिया. अब पुलिस 18 जुलाई तक दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ करेगी.

बलौदाबाजार आगजनी केस में मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा - Balodabazar Arson Case
कांकेर के सरकारी हॉस्टल में 16 साल की लड़की गर्भवती, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
"मलेरिया में कमी कांग्रेस सरकार में हुई, भाजपा में बढ़े हैं मच्छर काटने के मामले"

ABOUT THE AUTHOR

...view details