बलौदाबाजार : हनी ट्रैप केस में शुक्रवार को पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. मामले में फरार चल रहे पत्रकार आशीष शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, आशीष शुक्ला ने गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर खुद को सरेंडर करने की बात कही थी. इस मामले में पुलिस पहले ही सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसे मिलाकर यह आठवीं गिरफ्तारी है.
बलौदाबाजार हनी ट्रेप केस में 8वीं गिरफ्तारी, 5 महीने से फरार पत्रकार गिरफ्तार - Balodabazar Honey Trap Case - BALODABAZAR HONEY TRAP CASE
बलौदाबाजार हनी ट्रेप केस में पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने 5 महीने से फरार पत्रकार गिरफ्तार किया है. इस केस में यह आठवीं गिरफ्तारी की गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 6, 2024, 10:58 PM IST
फरार आरोपी को पुलिस ने कियाल गिरफ्तार : जिले के एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, "हनी ट्रैप का मामला चला था, जिसमें लगातार गिरफ्तारी हुई थी. उसमें आरोपी आशीष शुक्ला फरार थे, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है. उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया है." इस दौरान एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस केस में और भी नाम यदि सामने आएंगे तो आगे उन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला :बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में 30 अगस्त को पुलिस ने इससे जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये लोग हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसों की वसूली करते थे. बीते दिनों पांच महीनों से फरार चल रहे पूर्व विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक को भी गिरफ्तार किया गया था. अब 5 महीने से फरार चल रहे पत्रकार को गिरप्तार किया गया है. इस केस में यह पुलिस द्वारा की गई आठवी गिरफ्तारी है.