छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस: विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में 25 नवंबर को सुनवाई

बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. तकनीकी कारणों से मामले की सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई.

BALODABAZAR ARSON CASE
विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

बलौदाबाजार: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई है. पहले की तारीख पर सुनवाई नहीं हो पाई और अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी. इसके पहले 20 नवंबर को सुनवाई होनी थी.

वकील अनादि शंकर मिश्रा ने बताया, ''20 नवंबर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में मामले के नंबर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई. अब 25 नवंबर को सुनवाई होगी, जब विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी पर निर्णय लिया जाएगा.''

वकील के मुताबिक इससे पहले 13 नवंबर को हाई कोर्ट में अर्जी लगी थी. हमने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद 20 नवम्बर का समय मिला था.

बलौदाबाजार आगजनी केस की जांच जारी: बलौदाबाजार पुलिस इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है और आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने का काम कर रही है. पुलिस ने 14 नवंबर को सीजेएम कोर्ट बलौदाबाजार को 449 पेज का अभियोग पत्र तैयार किया, जिसमें घटना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य शामिल किए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने न केवल हिंसा के लिए उकसाया, बल्कि इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान माल की हानि भी हुई. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत देवेंद्र यादव के खिलाफ आरोप लगाए हैं.

देवेंद्र यादव की रिमांड फिर बढ़ी, जमानत याचिका पर 20 नवंबर को होगी सुनवाई
सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सलियों के शव मिले, AK-47 समेत कई हथियार बरामद
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का मास्टरप्लान का हुआ खुलासा, आर्यन खान भी थे निशाने पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details