बलौदाबाजार: बलौदाबाजार आगजनी केस में कांग्रेस विधायक को बलौदाबाजार CJM कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को 11 नवंबर तक बढ़ा दिया है. चार नवंबर 2024 को देवेंद्र यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. वह रायपुर जेल में बंद हैं. रायपुर सेंट्रल जेल से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई.
कोर्ट ने बढ़ाई देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड: बलौदाबाजार CJM कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की. विधायाक देवेंद्र यादव के वकील ने इसका विरोध किया. उनके वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि पुलिस बिना किसी साक्ष्य के देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करके उन्हें प्रताड़ित कर रही है. अभी तक पुलिस की तरफ से आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है.