छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं, 11 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड - BALODABAZAR ARSON CASE

बलौदाबाजार आगजनी केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है.

BALODABAZAR ARSON CASE
बलौदाबाजार आगजनी केस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:47 PM IST

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार आगजनी केस में कांग्रेस विधायक को बलौदाबाजार CJM कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को 11 नवंबर तक बढ़ा दिया है. चार नवंबर 2024 को देवेंद्र यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. वह रायपुर जेल में बंद हैं. रायपुर सेंट्रल जेल से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई.

कोर्ट ने बढ़ाई देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड: बलौदाबाजार CJM कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की. विधायाक देवेंद्र यादव के वकील ने इसका विरोध किया. उनके वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि पुलिस बिना किसी साक्ष्य के देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करके उन्हें प्रताड़ित कर रही है. अभी तक पुलिस की तरफ से आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है.

पुलिस ने आरोप पत्र के लिए मांगा समय: पुलिस ने इस केस में आरोप पत्र के लिए समय की मांग की. जिसके बाद अदालत ने पुलिस के पक्ष में फैसला सुनाया और 11 नवंबर तक देवेंद्र यादव की रिमांड को बढ़ा दिया. मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट में हम उनकी जमानत के लिए याचिका का आवेदन किया है. इस पर 13 नवंबर को सुनवाई होनी है.

कब से न्यायिक रिमांड पर हैं देवेंद्र यादव?: बलौदाबाजार आगजनी केस में बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की थी. उनकी गिरफ्तारी भिलाई से की गई थी. उसके बाद से वह तकरीबन ढाई महीने से भी ज्यादा समय से जेल में है. बीते 10 सितंबर और 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी बेल पीटिशन को खारिज कर दिया था.

कविता वासनिक की आवाज से गूंजेगा राज्योत्सव कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि

बलौदाबाजार हिंसा: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पेशी

बलौदाबाजार में बड़ा हादसा, मंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details