छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कान में ईयरफोन लगाकर न करें ये गलती, जा सकती है जान - BALOD TRAIN ACCIDENT - BALOD TRAIN ACCIDENT

बालोद जिले के गुण्डरदेही रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ईयरफोन में गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी वजह से युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो गया. Don't make this mistake by putting earphones in your ears

YOUTH DIED HIT BY PASSENGER TRAIN
ईयरफोन में गाना सुनते हुए ट्रेन की चपेट में आया युवक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2024, 5:54 PM IST

बालोद :दुर्ग से बालोद होते हुए दल्लीराजहरा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना आज सुबह 11:20 बजे गुण्डरदेही चैनगंज रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है.

ईयरफोन लगाकर पटरी क्रॉस कर रहा था युवक : प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम परसाही निवासी जिज्ञासु देवांगन (18 वर्ष) गुण्डरदेही चैनगंज रेलवे फाटक से 500 मीटर की दूरी पर कान में ईयरफोन लगाकर पटरी क्रॉस कर रहा था. इसी दरमियान दुर्ग से दल्लीराजहरा की ओर जा रही पैसेंजर आ गई और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में युवक के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई.

"करीब 11.20 बजे दुर्ग से पैसेजर ट्रेन आ रही थी, फाटक बंद था. घटना कैसे हुई, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. ट्रेन रुकने के बाद पता चला की कोई ट्रेन के सामने आ गया है. घटना बालोद रूट पर रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है." - जामलाल पदोती, गुण्डरदेही चैनगंज के गेटकीपर

घटना की जांच कर रही पुलिस : हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. संजीवनी 108 के जरिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव गुण्डरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्युरी में रखा गया है. गुण्डरदेही पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

बस को ओवरटेक करना पड़ा महंगा, साइड चल रहे ट्रक को ठोका, कई यात्री घायल - Balod Road Accident
उर्जाधानी कोरबा में हिट एंड रन, कार ड्राइवर ने पांच लोगों को कुचला दो की हुई मौत, आरोपी गिरप्तार - Hit And Run In Korba
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री निवास के बाहर पहुंचे सैकड़ों कैंडिडेट्स - CHHATTISGARH SI RECRUITMENT EXAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details