बालोद :जिले के भाजपा उपाध्यक्ष किशोरी साहू को जवरतला के किसान डामेश्वर साहू ने अपनी जमीन बेची थी. जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद शेष पैसे किसान को नहीं मिले थे. पैसे नहीं मिलने पर किसान ने एक वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में किसान ने भाजपा उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए.
जमीन बेचने के बाद नहीं मिला था पैसा : जमीन बेचने वाले किसान डामेश्वर ने कहा, "मैंने किशोरी साहू को जमीन बेचा था. जिसके बाद कुछ लोगों ने मुझे पैसे के लिए परेशान किया. बीजेपी उपाध्यक्ष किशोरी साहू ने मुझे पैसे देने के लिए बैंक में चेक लगाया था. जिसमें कुछ देरी की वजह से मेरे खाते में पैसा नहीं आया था. इसलिए मैंने वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. फिर जब मुझे पैसे मिलने की जानकारी मिली तो मैं माफी मांगने आया हूं."
बदनाम करने की साजिश का आरोप :भाजपा नेता किशोरी साहू ने कहा, "हम किसान हैं और लगातार जनता से जुड़कर सेवा राजनीति करते हैं. लेकिन जमीन खरीदने के बाद मेरे उपर जबरदस्ती रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया गया. मैंने किसान से जमीन खरीदा है और अधिकारियों-वकीलों के समक्ष रजिस्ट्री कराया है. फिर अचानक किसान द्वारा जबरदस्ती रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया जाता है. यह पूरी तरह गलत है."