बलिया.पूर्वांचल की बलिया सीट पर समाजवादी पार्टी के सनातन पांडे लगभग 41 हजार वोट से जीत गए हैं. सनातन पांडे को अबतक 3 लाख 91 हजार 671 वोट मिले हैं, तो वहीं भाजपा के नीरज शेखर को 3 लाख 50 हजार 435 वोट मिले हैं. इस सीट पर शुरुआत से ही कांटे की टक्कर मानी जा रही थी और अंत में सनातन पांडे ने बाजी मार ली.
बसपा रही तीसरे नंबर पर
इस सीट से कांग्रेस व सपा के अलाव बसपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा था. बसपा ने लल्लन सिंह यादव को टिकट देकर बलिया सीट से चुनावी मैदान में उतारा. लल्लन सिंह यादव 73,754 वोट हासिल करते हुए इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे. बलिया लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई.