उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया से सपा के सनातन पांडे लगभग 41 हजार वोट से जीते, सीट नहीं बचा पाए बीजेपी के नीरज शेखर - BALLIA ELECTION RESULTS 2024 - BALLIA ELECTION RESULTS 2024

पूर्वांचल की बलिया सीट पर समाजवादी पार्टी से सनातन पांडे ने जीत दर्ज की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा से सनातन पांडे 15 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें दोबारा इस सीट पर मौका दिया था. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नीरज शेखर ने बढ़त बनाई हुई थी, पर जल्द ही सनातन पांडे ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.

Ballia election results update
बलिया लोकसभा सीट से जीते सपा के सनातन पांडे (ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:41 PM IST

बलिया.पूर्वांचल की बलिया सीट पर समाजवादी पार्टी के सनातन पांडे लगभग 41 हजार वोट से जीत गए हैं. सनातन पांडे को अबतक 3 लाख 91 हजार 671 वोट मिले हैं, तो वहीं भाजपा के नीरज शेखर को 3 लाख 50 हजार 435 वोट मिले हैं. इस सीट पर शुरुआत से ही कांटे की टक्कर मानी जा रही थी और अंत में सनातन पांडे ने बाजी मार ली.

बलिया लोकसभा सीट के 2019 के नतीजे (ETV BHARAT GRAPHICS)

बसपा रही तीसरे नंबर पर

इस सीट से कांग्रेस व सपा के अलाव बसपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा था. बसपा ने लल्लन सिंह यादव को टिकट देकर बलिया सीट से चुनावी मैदान में उतारा. लल्लन सिंह यादव 73,754 वोट हासिल करते हुए इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे. बलिया लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई.

2019 में भी था करीबी मुकाबला

बात करें 2019 के लोकसभा चुनावों की तो भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त ने करीबी अंतर से ये चुनाव जीता था. 2019 के लोकसभा चुनाव में वीरेंद्र सिंह मस्त को 4,69,114 वोट मिले थे जबकि सपा के सनातन पांडे को 4,53,595 वोट मिले थे. वीरेंद्र सिंह ने ये चुनाव 15 हजार 519 वोट से जीता था. वहीं इस बार बीजेपी ने नीरज शेखर को मौक दिया, तो वहीं सपा ने फिर सनातन पांडे पर भरोसा जताया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

Read more -

लोकसभा इलेक्शन 2024 Winners Loosers List Live; यूपी में का बा...मोदी-योगी की गारंटी या दो लड़कों की खटाखट खटाखट

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details