मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में आकाशीय बिजली ने दो भाइयों को निगला, तीसरा गंभीर रूप से घायल - Two brothers died due to lightning - TWO BROTHERS DIED DUE TO LIGHTNING

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो बालाघाट के वारी गांव में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक भाई भी बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि तीनों भाई खेत में लकड़ी काटने गए थे. तभी अचानक बेमौसम बारिश और आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए.

Lightning took the lives of two brothers
आकाशीय बिजली ने दो भाइयों की ली जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:41 PM IST

बालाघाट। बहेला के वारी गांव में एक परिवार के तीन भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि मौके पर ही दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. घटना के मातम घर पर शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

लकड़ी काटने गए थे खेत

बताया जा रहा है कि तीनो भाई सुबह घर से लकड़ी काटने के लिए निकले थे. जब घर से निकले तो मौसम साफ था लेकिन अचानक बेमौसम बारिश और कड़कती बिजली के बीच तीनों सगे भाई फंस गए. आकाशीय बिजली के चपेट आने से दो भाइयों का मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक भाई गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक शिवलाल (23) और निलेश (21) दोनों के पिता कासिबलाल पांचे हैं. पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:

भोपाल AIG प्रतिभा त्रिपाठी की हार्ट अटैक से मौत, इंदौर से चेकअप कराकर लौटते वक्त बिगड़ी तबीयत

छिंदवाड़ा लव ट्रायंगल: दो दोस्त बने जानी दुश्मन, दोनों एक साथ प्रेमिका के घर पहुंचे और होने लगा खूनखराबा

होश में आने के बाद दिया सूचना

घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब तीनों भाई खेत में लकड़ी काटने गए थे. आकाशीय बिजली गिरने के बाद उसके कपड़े जल गए और तीसरा भाई संतोष भी बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गया था. करीब आधे घंटे बाद संतोष को होश आया तो परिवार वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने तीनों भाईयों को तत्काल लांजी अस्पताल ले गए. डॉ. ने शिवलाल और निलेश को मृत घोषित कर दिया और संतोष का उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details