मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काली-घनी जुल्फों की ख्वाइश में इंदौर के डकाचिया पर लग गया गंजों का मेला - BALD MEN GATHERED IN INDORE

इंदौर के डकाचिया पर सोमवार को गंजेपन का इलाज कराने की ख्वाइश लेकर हजारों की संख्या में लोग जुट गए जिससे वहां अफरातफरी मच गई.

BALD MEN GATHERED IN INDORE
डकाचिया पर लग गया गंजों का मेला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 10:18 PM IST

इंदौर:गंजेपन का इलाज कराने की उम्मीद में सोमवार को इंदौर जिले के डकाचिया पर लोगों का मेला लग गया. दरअसल लोग काले घने बालों की ख्वाहिश में यहां सुबह से ही बाल उगाने की दवा लेने पहुंच गए थे. हजारों की संख्या लोगों के वहां पहुंचने से वहां अफरा-तफरी मच गई.

सिर पर बाल उगाने का ट्रीटमेंट लेने के लिए हजारों की संख्या में जुट गए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तथाकथित गंजेपन का इलाज करने वाला सलमान सोमवार को इंदौर जिले के डकाचिया पहुंचा था. यहां उसके पहुंचते ही सिर पर बाल उगाने का ट्रीटमेंट लेने के लिए गंजों का मेला लग गया. वहां आए लोगों का कहना है कि सलमान भाई ने बाल उगाने का नुस्खा तैयार किया है. लोगों का मानना है कि तीन से चार बार दवा लगवाने पर उनके बाल निकल आएंगे. लोग हर कीमत पर सलमान भाई से अपने गंजे सिर में दवा लगवाना चाहते हैं.

कौन है बाल उगाने वाला सलमान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले सलमान भाई बाल उगाने को लेकर मेरठ और दिल्ली में गंजेपन को लेकर शिविर लगा चुके हैं. हाल ही में दिल्ली और मेरठ में सलमान भाई से गंजेपन की दवा लगवाने पहुंचे हजारों लोगों के बीच भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई थी. इस मामले में एक मरीज की शिकायत पर सलमान भाई समेत उसके दो सहयोगियों पर दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है. हालांकि इस मामले में उनकी जमानत हो गई थी.

इसके बाद सलमान भाई ने किसी अन्य स्थान पर बाल उगाने का कैंप लगाने की घोषणा की थी. जिसके बाद आज सलमान एक इवेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर के डकाचिया पहुंचे थे. इसकी सूचना होने पर हजारों की संख्या में लोग बाल उगवाने की उम्मीद में आज सुबह ही डकाचिया पहुंच गए. इतने सारे गंजे लोगों को देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट होते नजर आए.

फिलहाल ऐसी चिकित्सा का कोई आधार नहीं
इधर इंदौर की डर्मेटोलॉजिस्ट और स्किन स्पेशलिस्ट डॉ श्रेया दास का कहना है "सिर पर बाल उगाने को लेकर अपने खुद के दावे हो सकते हैं, इसका कोई चिकित्सा आधार नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details