रामनगर में निकली बालाजी महाराज की शोभा यात्रा रामनगर: रविवार की शाम रामनगर के सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट के तत्वाधान में नगर में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा का नगर में जोरदार स्वागत किया गया. पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया.
रामनगर में भव्य शोभा यात्रा: शोभा यात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने भगवान की विभिन्न लीलाओं का झांकी के माध्यम से मंचन करते हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. कलाकारों ने राम जी की जीवन गाथा का वर्णन किया. राम रावण युद्ध को दिखाया. हनुमान जी की भक्ति को दर्शाया. दुर्गा माता की शक्ति को, शंकर भगवान की लीला, राधा कृष्ण आदि कई नृत्य, झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किये गए. शोभा यात्रा ने सभी भक्तों का मन मोह लिया.
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा:बालाजी मंदिर के महंत डाक्टर शुभम गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 18 वर्षों से लगातार रामनगर शहर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. जिसमे आगरा, मथुरा, वृंदावन, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ आदि शहरों से कलाकार आते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी शोभा यात्रा निकाली गई.
सोमवार और मंगलवार के कार्यक्रम:सोमवार यानी आज मंदिर में संकट मोचन हवन का आयोजन किया जाएगा. मंगलवार को मंदिर परिसर में दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन करने के साथ शाम को 56 भोग का प्रसाद का वितरण होगा. आरती के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. उन्होंने सभी भक्तों से इन कार्यक्रमों में पहुंचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए मारामारी! 11.45 लाख यात्री करा चुके रजिस्ट्रेशन, 20 जून तक हेली टिकट फुल