बालाघाट। सांसद बनने के बाद भारती पारधी सोमवार को पहली बार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ा पहुचीं थीं. भाजपा सांसद का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया. जहां एक आयोजन के दौरान उन्होंने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया. इसी कार्यक्रम में जब मीडिया ने जिले की नक्सल समस्या पर सवाल किया तो उन्होंने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या पहले थी अब नहीं है जबकि सोमवार को ही यहां एक मुठभेड़ में जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को ढेर किया था. सांसद के इस बयान पर लोग अपने-अपने अंदाज में चुटकी ले रहे हैं.
'जिले में पहले था नक्सलवाद'
परसवाड़ा मेंसांसद भारती पारधीने मीडिया से बात करते हुए नक्सल समस्या के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि "मैं यहां पर आपको रोकना चाहूंगी, हमारे जिले में पहले नक्सलवाद था, लेकिन जब से लगातार केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार आई है नक्सल पर हमने अंकुश लगाया है. आपकी जानकारी में है कि अभी घटनाएं नहीं हो रही हैं,आपको तो हमसे ज्यादा जानकारी रहती है."
ये भी पढ़ें: |