मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बालाघाट में बिजली के लिए हाहाकार, देशी जुगाड़ से लोग बचा रहे हैं अपनी जान, समझिए पूरा माजरा - Balaghat electricity problem

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 5:36 PM IST

बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत झिरिया में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि विद्युत तार बिल्कुल ढीले हो चुके हैं और विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ELECTRICITY PROBLEM KHURSITOLA
बालाघाट में बिजली समस्या से लोग परेशान (ETV Bharat)

बालाघाट: आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण आज भी बिजली की समस्या से परेशान हैं. ये मामला ग्राम पंचायत झिरिया का बताया जा रहा है. जहां के लोग बीते 15 दिनों से लाइट न आने के कारण परेशान हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ये समस्या है. लोगों का आरोप है अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया.

बिजली समस्या से लोग परेशान (ETV Bharat)

बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान

बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत झिरिया के वनांचल ग्राम खुरसीटोला में लोग बिजली के लिए तरस रहें हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर तकरीबन 15 दिनों से बिजली नदारत है. बताया जाता है कि यहां पर ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है, जिसकी बार-बार विभागीय अमले को सूचना देने के बाद भी बिजली की व्यवस्था को बहाल नहीं किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी तो ग्रामीणों का फोन ही रिसीव नहीं करते हैं. विभाग के उदासीन रवैये के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान (ETV Bharat)

जमीन तक झूल रहे हैं तार

खुरसीटोला गांव में बिजली की व्यवस्था बिल्कुल लचर है. यहां पर करंट दौड़ते बिजली के तार आदमी की पंहुच तक झूलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर बिजली की तार छतों पर टकरा रहे हैं. इससे बचने के लिए लोग लकड़ी के सहारे विद्युत तारों को बांधे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन बार-बार विभाग को सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा अब विभागीय दफ्तर का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

बिजली बिल नहीं भरने वालों की होगी सार्वजनिक बेइज्जती, विद्युत विभाग ने बनाया वसूली का अनोखा प्लान

बैंक खातों की तरह बिजली कनेक्शन का भी होगा KYC, एमपी के इन इलाकों में शुरू होने जा रहा काम

बारिश के दिनों में ज्यादा परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के इस मौसम में बिजली नहीं होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वनांचल ग्राम होने के कारण अंधेरे में एक तरफ जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण जहरीले जीव जंतुओं का डर होता है. बच्चों के लिए भी बिजली समस्या का कारण बनी हुई है, जिसके अभाव में बच्चों के शैक्षणिक कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस दौरान ईश्वरदयाल सोनवाने, राजेश सोनवाने, गणेश कोठी, नंदलाल आंधवाने, सरवनलाल भैसवार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं, परसवाड़ा के जेई अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ''ग्राम खुरसीटोला की बिजली व्यवस्था को फिलहाल चालू कर दिया गया है. शेष झूलते हुए बिजली के तारों को भी मेंटनेंस के दौरान जल्द ठीक कर दिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details