बालाघाट: आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण आज भी बिजली की समस्या से परेशान हैं. ये मामला ग्राम पंचायत झिरिया का बताया जा रहा है. जहां के लोग बीते 15 दिनों से लाइट न आने के कारण परेशान हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ये समस्या है. लोगों का आरोप है अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया.
बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान
बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत झिरिया के वनांचल ग्राम खुरसीटोला में लोग बिजली के लिए तरस रहें हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर तकरीबन 15 दिनों से बिजली नदारत है. बताया जाता है कि यहां पर ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है, जिसकी बार-बार विभागीय अमले को सूचना देने के बाद भी बिजली की व्यवस्था को बहाल नहीं किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी तो ग्रामीणों का फोन ही रिसीव नहीं करते हैं. विभाग के उदासीन रवैये के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
जमीन तक झूल रहे हैं तार
खुरसीटोला गांव में बिजली की व्यवस्था बिल्कुल लचर है. यहां पर करंट दौड़ते बिजली के तार आदमी की पंहुच तक झूलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर बिजली की तार छतों पर टकरा रहे हैं. इससे बचने के लिए लोग लकड़ी के सहारे विद्युत तारों को बांधे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन बार-बार विभाग को सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा अब विभागीय दफ्तर का घेराव किया जाएगा.