बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों और 2 बैलों की मौत हो गई. ये मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के मर्री-नेवरगांव-खार मार्ग का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है.
बिजली की तार टच होने से हुआ हादसा
जानकारी अनुसार, बालाघाट नगरीय क्षेत्र सरेखा से टीन पार्लर को बैलगाड़ी में लेकर 3 लोग खारा जा रहे थे, जहां टीन पार्लर को छोड़ना था. बालाघाट सरेखा निवासी विट्ठल खैरवार और दुर्गेश पांचे दोपहर लगभग एक बजे निकले थे. निर्माणाधीन हाइर्व मार्ग के किनारे से ये लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान गांव के कच्चे रास्ते के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी बिजली की तार में टीन पार्लर में टच हो गई, जिससे बिट्ठल खैरवार और दुर्गेश पांचे की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि लक्की चौधरी घायल हो गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैस घटनास्थल पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद कराकर मृतकों के शवों को लोगों की मदद से पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ें: |