मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के दिन BJYM जिलाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, युवती ने लगाया बलात्कार का आरोप - BALAGHAT BJYM LEADER MOLESTATION

बालाघाट के भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने पर युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

BALAGHAT BJYM LEADER MOLESTATION
शादी के दिन BJYM जिलाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:05 PM IST

बालाघाट: बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण करने, धमकाने और जातिगत रूप से अपमानित किए जाने का मामला कायम किया है. पुलिस इस मामले में पड़ताल के बाद ही कार्रवाई के मूड में दिखाई दे रही है. मामला 2008 से 2024 के बीच का है. पीड़िता माध्यमिक शिक्षिका है, जो शासकीय सेवा में कार्यरत है. वही वर्तमान में जिस युवती से भूपेन्द्र की सगाई की तस्वीरें सामने आई है, उसके अनुसार वह भी एक जिम्मेदार पद पर है.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 'वर्ष 2008 में एक निजी बीएड कॉलेज में भूपेन्द्र सोहागपुरे भी साथ पढ़ता था. जिसे मैंने मना कर दिया था. तीन साल बाद वह लगातार मुझसे अपने प्यार का इजहार करता रहा और बात करने के लिए दबाव बनाया. जिसके बाद 17 दिसंबर 2012 को मैंने उसका प्यार का प्रजोपल एक्सपेप्ट किया था. पीड़िता ने बताया कि युवक ने मुझसे शादी करने का वादा किया था. पीड़िता वर्ष 2013 से 2020 तक सिंगरौली जिले में माध्यमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ रही.

शादी का कहकर बनाए शारीरिक संबंध

जब वह छुट्टियो में घर पहुंची तो अपने दोस्त के किराए के कमरे में शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध स्थापित किए. जब वह में छुट्टियों में बालाघाट आया करती थी, तब भी वह दोस्त के कमरे में मुझसे शारीरिक संबंध बनाता था. उससे जब भी शादी की बात करो तो वह टाल देता था. अक्टूबर 2016 में मुझे, उसके किसी अन्य के साथ अफेरय का पता चलने पर मैंने पूछा तो उसने वादा किया था कि तुमसे ही शादी करूंगा. जिसके बाद से फिर 2017 से उसकी बातचीत हुई और इसी बीच अगस्त 2020 में बालाघाट के लामता में स्थानांरित होने के बाद भी वह किराए के मेरे कमरे में आकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाते रहा.

युवक ने खुद को बताया भाजयुमो जिला अध्यक्ष

भूपेन्द्र के किसी से अफेयर होने की जानकारी के बाद मैंने, पूछा तो उसने, उसे अपनी रिश्तेदार बता दिया. इसी को लेकर भूपेन्द्र ने उसे जातिगत रूप से अपमानित किया. खुद को भाजयुमो जिलाध्यक्ष बताते हुए शादी करने से बदनामी की बात कही. 20 अप्रैल 2022 को भी रात में भूपेन्द्र, अफेयर को लेकर किसी से बात करने पर अध्यक्ष के पद का खतरा होने और जान से मारने की धमकी देता था. जिसके बाद फिर भूपेन्द्र से चर्चा हुई तो उसने कहा था कि मैं, अपने घरवालों को मना लूंगा. 4 फरवरी 2024 को भूपेन्द्र ने घर में आकर शादी की बात तो नहीं की बल्कि मुझ पर आरोप लगाए और शादी से मना कर दिया.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष पर शारीरिक शोषण का आरोप

16 अगस्त को पता चला कि भूपेन्द्र की शादी है. जब, मैं, वहां पहुंची तो देखा फंक्शन चल रहा था. जिस पर डायल 100 को कॉल कर बुलाया. पुलिस ने थाना जाकर रिपोर्ट करने की बात कही.' पीड़िता की शिकायत पर मामले में महिला थाना प्रभारी सोनाली ढोक ने बताया कि 'मामले में भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें जांच की जा रही है, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. न्यायालय में पीड़िता के बयान के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे से इस मामले में पक्ष जानने का प्रयास किया तो उनका नंबर बंद बताया. जबकि भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरेने कहा कि 'कार्यालय में इसको लेकर चर्चा की जाएगी. जिससे संगठनात्मक तौर से भूपेन्द्र का भाजयुमो में पद खतरे में लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details