बालाघाट।मंगलवार को वारासिवनी तहसील क्षेत्र के बासी गांव में स्थित इथेनॉल प्लांट का एसडीएम व तहसीलदार ने कंपनी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. अधिकारियों ने ये निरीक्षण कलेक्टर के निर्देश पर किया है. इससे पहले ईटीवी भारत ने ग्रामीणों को समस्या को लेकर एक खबर चलाई थी, जिसके बाद प्रशासन ने निरीक्षण किया है.
एसडीएम ने इथेनॉल प्लांट जाकर क्या देखा
एसडीएम आरआर पाण्डेय ने बताया कि ''कंपनी के एचआर प्रबंधक दिनेश सिंह और तकनीकी प्रबंधक विनोद चौधरी के साथ कंपनी का निरीक्षण किया गया. उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया जहां से जल निकासी की जाती है. गुरुग्राम की कंपनी के इथेनॉल प्लांट के निरीक्षण में देखा गया कि प्लांट के बाउण्ड्रीवॉल के पीछे बरसात का पानी प्लांट से निकले फ्लाई ऐश से मिलकर नहर से लगी जल संसाधन विभाग की शासकीय भूमि पर बहकर पूर्व में एकत्रित हुआ था. वर्तमान में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पानी निकासी का रास्ता बन्द कर दिया गया है, जिससे इस भूमि पर पानी भर गया था, हालांकि फिलहाल पानी एकत्रित नहीं है.''
ये भी पढ़ें: |