उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में रामगढ़ ताल की तर्ज पर विकसित होगी बखिरा झील, डीएम ने पर्यटन विभाग को लिखा पत्र - SANT KABIR NAGAR NEWS

बखिरा झील के निकट इको पार्क के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन.

बखिरा झील
बखिरा झील (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 4:39 PM IST

संतकबीरनगर : यूपी के संतकबीरनगर जिले की बखिरा झील को रामगढ़ ताल की तर्ज पर विकसित किए जाने की तैयारी है. इको टूरिज्म विभाग से इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है. अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी की ओर से लगातार प्रयास जारी है. जिलाधिकारी ने इसके लिए पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखा है. बखिरा झील के निकट इको पार्क के निर्माण की परियोजना के लिए ग्राम सुरजाजोत परगना मगहर पूरब, तहसील खलीलाबाद में गाटा संख्या 99 मि. रकबा 0.0910 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करा दी गई है.

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम लि. लखनऊ द्वारा उक्त परियोजना का रुपया 239.33 लाख का आकलन कर उपलब्ध कराया गया है. जिसमें इको काॅटेज का निर्माण, गार्ड रूम, ड्राइवर रूम, किचन, डायनिंग एरिया, टाॅयलेट, पाथ-वे, हार्टिकल्चर कार्य, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, स्कल्प्चर, सेल्फी प्वाइंट, प्रवेश द्वार, बाउंड्रीवाल आदि के कार्य लिए गए हैं.


उन्होंने बताया कि जनपद संतकबीरनगर के बखिरा झील के निकट पर्यटन विभाग के इको टूरिज्म अंतर्गत इको पार्क के विकास के लिए भूमि चिन्हित कर इस्टीमेट प्रशासकीय स्वीकृति के लिए पर्यटन निदेशालय प्रेषित कर दिया गया है, जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी. स्वीकृति प्राप्त होने के बाद बखिरा झील को रामगढ़ ताल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा. ठंड के मौसम में प्रवासी पक्षी बखिरा झील में अपना प्रवास बनाते हैं. बखिरा झील भी जल्द ही संत कबीर नगर जिले में पर्यटन का केंद्र बनेगा.

पर्यटन विकास के संबंध में महानिदेशक पर्यटन द्वारा प्रदेश के इको टूरिज्म से संबंधित कार्ययोजना में सम्मिलित परियोजनाओं के आकलन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे, जिसके बाद जिलाधिकारी ने महानिदेशक पर्यटन को पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर सांसद ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, रामगढ़ ताल-बखिरा झील में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग - GORAKHPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details