उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, बोले जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन - KANPUR ACP MOHSIN KHAN

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसीपी मोहसिन खान को गिरफ्तारी करने की मांग की है.

ETV Bharat
बजरंग दल ने एसीपी मोहसिन खान के गिरफ्तारी की मांग (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 10:19 PM IST

कानपुर:आईआईटी छात्रा से रेप मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.इस मामले में जहां एसआईटी की टीम के द्वारा लगातार जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. वहीं अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को जिहादी मानसिकता का रूप करार देते हुए एसीपी की गिरफ्तारी और मुकदमे में लव जिहाद की धारा को बढ़ाने की मांग की है. सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर स्टाफ अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपा. बजरंग दल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी की अगुवाई में इस ज्ञापन को सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी व उसकी बर्खास्तगी मांग की.

एसीपी मोहसिन खान पर लगे रेप के आरोप के चलते जहां एक और कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी के द्वारा आवाज बुलंदकर आरोपी एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजने की मांग को लेकर मुख्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. वहीं कृष्णा तिवारी ने कहा कि कानपुर को जिहाद का गढ़ बनाने का प्रयास जिहादियों के द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -IIT कानपुर की स्टूडेंट का आरोप; यूपी पुलिस के ACP ने किया रेप, FIR के बाद लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच - KANPUR ACP SUED

कानपुर के कलेक्टरगंज थाने में जो एसीपी तैनात थे, उन्होंने अपराधी घटना को अंजाम दिया है. जो की लव जिहाद की श्रेणी में आता है. पुलिस अधिकारी द्वारा किए गए इस काम से पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा, कि इतने बड़े अपराध के बाद भी अभी तक पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए. लेकिन, वह अभी तक खुलेआम घूम रहा है. हिंदू समाज की ओर से हम यह मांग करते हैं की एसीपी की तत्काल गिरफ्तारी हो और उसे पद से बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी पर लव जिहाद का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए. अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बजरंग दल आंदोलन करने को भी मजबूर होगा.

इस पूरे मामले में स्टाफ ऑफिसर अमीता सिंह ने बताया, कि इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही मामले की जांच को लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है. उन्होंने कहा कि, जो भी आरोप छात्रा के द्वारा लगाए गए हैं, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में पूरी तरह से निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -आईआईटी कानपुर छात्रा रेप केस; कैंपस में पहुंची SIT, पीड़िता ने दर्ज कराए बयान, टीम ने खंगाले CCTV फुटेज - IIT KANPUR GIRL STUDENT RAPE CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details