लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जिस तरह पढ़ी लिखी हैं, उसी तरह उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में चार पढ़ी-लिखी महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. इन चारों महिला उम्मीदवारों में कोई अंग्रेजी की प्रोफेसर है तो किसी ने लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ाई में झंडे गाड़े हैं. कोई अमेरिका से इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स करके अपने जीवन में सफल होने के बाद राजनीति के मैदान में उतरी है. वहीं, किसी ने अंग्रेजी विषय से पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद राजनीति की तरफ रुख किया है. बीएसपी सुप्रीमो की पढ़ी-लिखी महिला प्रत्याशियों को टिकट देने की चर्चा सियासी गलियारों में भी खूब है. बीएसपी की चार महिला उम्मीदवार जो साक्षरता के मामले में अन्य पार्टियों की महिला नेताओं से कहीं आगे हैं. कहा जा रहा है कि अगर यह महिलाएं संसद पहुंचने में सफल होती हैं तो निश्चित तौर पर जनता से जुड़े मुद्दे संसद में खूब गूंजेंगे.
मायावती ने इस बार हाईली एजुकेटेड 4 महिलाओं को मैदान में उतारा, कोई अमेरिका रिटर्न तो कोई है प्रोफेसर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बीएसपी की चार महिला उम्मीदवार साक्षरता के मामले में अन्य पार्टियों की महिला नेताओं से कहीं आगे हैं. आइए "ईटीवी भारत" की इस स्टोरी में जानते हैं कि कौन हैं कितनी पढ़ाई की है और क्या करती हैं?
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 25, 2024, 4:00 PM IST
|Updated : Apr 25, 2024, 4:59 PM IST
डॉ. इंदु चौधरी:आजमगढ़ जनपद की लालगंज लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इंदु चौधरी को मैदान में उतारा है. अभी तक उन्होंने पढ़ाई के मामले में तमाम परीक्षाओं को पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर तक पहुंचाने का रास्ता तय किया है, लेकिन राजनीति में बसपा सुप्रीमो के भरोसे पर खरा उतरने की अब उनके सामने बड़ी परीक्षा है. वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और पब्लिक से कनेक्ट करके यह परीक्षा पास करने के प्रयास में जुटी हुई हैं.