झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर बस स्टैंड मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने किया रोड जाम, बाजार भी बंद, जानिए क्या है वजह - Shopkeepers Protest In Giridih - SHOPKEEPERS PROTEST IN GIRIDIH

Shopkeepers blocked road in Giridih.बगोदर बस स्टैंड मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने मांगों के समर्थन में रोड जाम कर दिया. इस कारण चार घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया.

Shopkeepers Protest In Giridih
गिरिडीह के बगोदर में जाम में फंसे वाहन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 1:57 PM IST

गिरिडीह, बगोदर: पिछले 25 दिनों से मांगों को लेकर धरने पर बैठे बगोदर बस स्टैंड मॉर्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने मंगलवार को बगोदर चौक पर तंबू लगाकर झमाझम बारिश के बीच रोड को जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक रोड जाम रहा. साथ ही दुकानदारों की मांगों के समर्थन में बाजार भी बंद रहा.

बगोदर में सड़क जाम के दौरान दुकानदारों को आश्वासन देते पदाधिकारी और भाकपा माले नेता का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ये हैं दुकानदारों की मांगें

बता दें कि अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों के द्वारा पिछले तीन अगस्त से धरना दिया जा रहा है. दुकानदारों की मांग है कि साईं मंदिर ट्रस्ट के कब्जे से सरकारी शौचालय और चापाकल को मुक्त कराया जाए. साथ ही जीटी रोड से साईं मंदिर के बगल होते हुए मॉर्केट कॉम्प्लेक्स जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए.

सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे पदाधिकारी

इधर, रोड जाम की सूचना मिलते ही डीसीएलआर सुधीर प्रसाद, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद दुकानदारों ने जीटी रोड से जाम हटाया. अधिकारियों ने कहा कि धरना पर बैठे दुकानदार संघ की मांगों को लेकर एक सितंबर को प्रशासन की बैठक होगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दुकानदारों ने हटाया जाम, पर धरना जारी

इधर, दुकानदारों ने कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान धरना पर बैठे दुकानदार अनुप कुमार ने बताया कि सभी दुकानदार 10 सितंबर तक इंतजार करेंगे. लेकिन यदि फिर भी मांगें पूरी नहीं तो मॉर्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदार स्वयं से अतिक्रमण हटाएंगे.इस बीच विधि-व्यवस्था बिगड़ने पर प्रशासन जिम्मेवार होगा.

सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार

वहीं जाम के कारण पुरानी जीटी रोड की दोनों लेन, हजारीबाग रोड, सरिया रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.इस दौरान यात्रियों और ट्रक चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

Giridih Band: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, जमुआ-देवघर रोड को किया जाम

गिरिडीह में बीडीओ का घेराव, सोशल मीडिया पर माले विधायक के खिलाफ टिप्पणी पर जताई आपत्ति

Shopkeepers Protest in Dhanbad: फुटपाथ दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन, रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध, पुलिस के साथ नोक-झोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details