गिरिडीह, बगोदर: पिछले 25 दिनों से मांगों को लेकर धरने पर बैठे बगोदर बस स्टैंड मॉर्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने मंगलवार को बगोदर चौक पर तंबू लगाकर झमाझम बारिश के बीच रोड को जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक रोड जाम रहा. साथ ही दुकानदारों की मांगों के समर्थन में बाजार भी बंद रहा.
ये हैं दुकानदारों की मांगें
बता दें कि अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों के द्वारा पिछले तीन अगस्त से धरना दिया जा रहा है. दुकानदारों की मांग है कि साईं मंदिर ट्रस्ट के कब्जे से सरकारी शौचालय और चापाकल को मुक्त कराया जाए. साथ ही जीटी रोड से साईं मंदिर के बगल होते हुए मॉर्केट कॉम्प्लेक्स जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए.
सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे पदाधिकारी
इधर, रोड जाम की सूचना मिलते ही डीसीएलआर सुधीर प्रसाद, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद दुकानदारों ने जीटी रोड से जाम हटाया. अधिकारियों ने कहा कि धरना पर बैठे दुकानदार संघ की मांगों को लेकर एक सितंबर को प्रशासन की बैठक होगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दुकानदारों ने हटाया जाम, पर धरना जारी