सागर।प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत में कम और विदेश में ज्यादा कथा वाचन कर रहे हैं. पिछले दिनों लंदन, दुबई और फिर आस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में राम और हनुमंत कथा का वाचन करने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब फिजी पहुंचे हैं. जहां पर 29 जुलाई से 31 जुलाई तक हनुमंत कथा सुनाएंगे. बता दें फिजी में भारी संख्या में भारतीय रहते हैं और वहां रहने वाले भारतीयों ने कई दिनों पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कथा के लिए संपर्क किया था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिजी में रहने वाले भारतीयों से कथा का वादा किया था और अब उन्होंने अपना वादा निभाते हुए फिजी में तीन दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत की है.
फिजी के नाडी शहर में हनुमंत कथा
आजकल पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत में कम लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में राम और हनुमंत कथा के जरिए सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटे हैं. पिछले दिनों आस्ट्रेलिया के तीन शहरों में हनुमंत कथा और राम कथा के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों फिजी में हनुमंत कथा सुना रहे हैं. फिजी में रहने वाले भारतीयों द्वारा तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. कथा 29 से 31 जुलाई तक आयोजित की गयी है. कथा का आयोजन फिजी के नाडी शहर में किया गया है.
हनुमंत कथा के लिए फिजी पहुंचे बागेश्वर सरकार ने अपने अभियान की शुरुआत यहां स्थित मुरुगन स्वामी के मंदिर में जाकर की. उन्होंने यहां भगवान की आरती और पूजा करने के बाद स्थानीय भारतीय फिजी समुदाय को संबोधित भी किया. मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे बागेश्वर सरकार का कई लोगों ने भव्य स्वागत किया.