वाराणसी: आध्यात्मिक यात्रा पर बाबा नगरी में पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. उसके बाद अपने भक्तों के बीच पहुंच गए. वहीं इससे पहले गुरुवार की देर रात उन्होंने महाश्मशान मणिकर्णिका पर घंटों बिताया. बागेश्वर सरकार रात के अंधेरे में गलियों में टहलते नजर आए और जलती चिताओं के बीच पहुंचकर उन्होंने काशी के अद्भुत स्वरूप को समझने की कोशिश की. मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तो वहीं गंगा की गोद में खड़ी नावों पर बैठकर ध्यान लगाकर चाय की चुस्कियां लगाते भी दिखे.
मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हम भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने आए थे. रात में हमने माता कुष्मांडा और मणिकर्णिका का घाट का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि, हमारे दादा गुरु का श्री यही पूर्ण हुआ था. उन्होंने कहा कि, यहां बाबा विश्वनाथ का भव्य दरबार है. यहां बस एक ही कमी है कि, काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में बिकने वाले मांस मदिरा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए.