मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर सिडनी में वेटर की तरह खाना परोसते हुए स्पॉट, प्लेट उठा खाना लेने टूटे लोग - Dhirendra Shastri Serve Food - DHIRENDRA SHASTRI SERVE FOOD

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. जहां वे ऑस्ट्रेलिया की जनता को कथा सुना रहे हैं. इस दौरान बागेश्वर सरकार के अलग रूप ने सभी को चौंका दिया. धीरेंद्र शास्त्री लोगों को भोजन परोसते नजर आए.

DHIRENDRA SHASTRI SERVE FOOD
बागेश्वर सिडनी में वेटर की तरह खाना परोसते हुए स्पॉट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:32 PM IST

सागर।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में कथा वाचन के लिए गए हुए हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत के अलावा विदेश में भी छाए हुए हैं. कभी लंदन तो कभी दुबई तो अब ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों के लिए श्रीराम भक्त हनुमान की कथा का वाचन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारत के भक्तों की तरह पागल नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा मेलबर्न में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान देखने मिला. जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भक्तों को खुद भोजन परोसते नजर आए.

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से प्रसादी के लिए होड़

इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं. जिसको सुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों की भीड़ उमड़ी है. ऑस्ट्रेलिया का नजारा भारत के धार्मिक आयोजन की तरह नजर आ रहा है. वहां के भारतीयों में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए होड़ लग जाती है. मेलबर्न में चल रही कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद भक्तों के लिए भोजन प्रसादी बांटने लगे, तो भक्त सब कुछ भूल कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हाथों भोजन प्रसादी ग्रहण करने के लिए मानो पागल हो गए.

यहां पढ़ें...

जब नहीं माने बाबा बागेश्वर तो अंबानी ने ऑस्ट्रेलिया भिजवा दिया प्लेन, फिर ऐसे दिया आशीर्वाद

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया से पोस्ट किया वीडियो, कहा- तुमने तमाशा बनाया तो दुनिया तमाशा देखेगी

आस्ट्रेलिया के बड़े शहरों में हनुमंत कथा

आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुना रहे हैं. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 6 जुलाई को दौरा प्रारंभ हुआ, जो 18 जुलाई को समाप्त होगा. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहरों ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में हनुमंत कथा सुनाई और श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन भी हुआ. पंडित धीरेंद्र शास्त्री 18 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details